हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद से ही नताशा स्टेनकोविक सुर्खियों में हैं। वह इस वक्त बेटे अगस्त्या संग सर्बिया में है। इसी बीच हम आपके लिए उनके स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बोटनेक ब्लाउज
रेडी टू वियर साड़ी के साथ नताशा स्टेनकोविक ने गोल्डन मिरर वर्क बोटनेक ब्लाउज कैरी किया है,जो स्टाइलिश लग रहा है। उन्होंने मेकअप को सेटल रखते हुए बालों को कर्ल किया है।
Image credits: insta-natasastankovic
Hindi
बलून स्लीव ब्लाउज
बलून स्लीव ब्लाउज का ट्रेंड फिर लौट आया है। नताशा स्टेनकोविक ने साटन फैब्रिक पर पर बलून स्लीव ब्लाउज पहना है। आप सिंपल-सोबर ब्लाउज ढूंढ रही हैं तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन
मल्टीकलर ब्लाउज हर महिला के वॉर्डरोब में होना चाहिए। जिसे आप लहंगा-साड़ी के साथ वियर कर सकें। नतासा ने मिरर वर्क ब्लाउज कैरी किया है। बाजार में ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे।
Image credits: insta-natasastankovic
Hindi
ऑफ शोल्डर ब्लाउज
बोल्ड और सेसी लुक के लिए नताशा के एंब्रॉयडरी ऑफ शोल्डर ब्लाउज से इंस्प्रिेशन लें। जहां नेकलाइन को डीप रखा गया है। आप भी ऐसा ब्लाउज रेडीमेड खरीद सकती हैं।
Image credits: insta-natasastankovic
Hindi
जड़ाऊ जूलरी ब्लाउज
नताशा का जड़ाऊ जूलरी ब्लाउज बेहद खास है। जिसमें जूलरी-झुमकी टेसल्स वर्क है। वहीं स्लीव्स को भी हैवी रखा गया है। ऐसा ब्लाउ जाह्ववी कपूर से ईशा अंबानी तक पहन चुकी हैं।
Image credits: insta-natasastankovic
Hindi
स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन
फ्लोरल प्रिंट लहंगे को नताशा ने सीक्वेन पैर्टन पर स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया। जहां नेकलाइन को वेवी टचअप दिया गया है। उन्होंने सिंपल नेकलेस संग लुक कंप्लीट किया।
Image credits: insta-natasastankovic
Hindi
प्लेन ब्लैक ब्लाउज डिजाइन
डबल शेडेड पिंक जॉर्जट साड़ी के साथ नताशा ने प्लेन ब्लैक ब्लाउज कैरी किया है। अगर आप कंट्रास्ट लुक पसंद करती हैं तो इससे रिक्रिएट कर सकती हैं।