Lifestyle

फेस्टिव सीजन में दिखेंगी पटाखा,पहनें Sana Makbul से 8 सलवार सूट डिजाइन

Image credits: insta-divasana

Bigg Boss OTT में सना मकबूल

Bigg Boss OTT Season 3 में सना मकबूल धमाल मचा रही है। उनके स्टाइल के साथ माइंड गेम की भी फैंस तारीफ कर रहे हैं। इसी बीच हम आपके लिए उनके स्टाइलिश सूट लेकर आए हैं। 

Image credits: insta-divasana

कॉटन सूट डिजाइन

आप रक्षाबंधन पर सना मकबूल सा कॉटन सूट डिजाइन कैरी कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने कैप स्लीव शॉर्ट कुर्ती को लॉन्ग लूज पैंट के साथ वियर किया है। आप हैवी लुक के लिए ऑक्सीडेंट जूलरी पहनें।

Image credits: insta-divasana

ब्लैक अनारकली सूट

अनारकली सूट हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। सना मकबूल ने डॉटेड प्रिंट पर ब्लैक सूट कैरी किया है। कंट्रास्ट दुपट्टा लुक में चार चांद लगा रहा है। आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta-divasana

शरारा सेट

रेड-गोल्डन जैकेट स्टाइल में सना मकबूर का शरारा सेट काफी प्यारा लग रहा है। फेस्टिव सीजन के लिए आप इसे चुन सकती है। बाजार में 2 हजार के अंदर ऐसे सूट मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram/ Sana Makbul khan

प्लाजो सेट डिजाइन

हैवी वर्क पर प्लाजो सेट भी फेस्टिवल के लिए अच्छा ऑप्शन है। सना मकबूल ने स्लीवेलस डिजाइन में कुर्ती के साथ घेरदार प्लाजो पहना है। रेडीमेड 1-2 हजार में ये आसानी से मिल जाएगा। 

Image credits: insta-divasana

शॉर्ट कुर्ती विद पैंट

एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो शॉर्ट कुर्ती विद पैंट ट्राई करें। सना मकबूल ने प्रिंट स्क्वायर कुर्ती प्लेन पैंट दुपट्टे संग पहनी है। रक्षाबंधन पर ये काफी प्यारा लगेगा। 

Image credits: insta-divasana

चिकनकारी सूट डिजाइन

थ्रेड वर्क पर सना मकबूल की चिकनकारी कुर्ती भी प्यारी लग रही है। जहां स्लीव को ओपन लुक देते हुए वी नेकलाइन दी गई है। सिंपल लुक में सेसीनेस का तड़का लगाने के आक्सीडेंट जूलरी पहनें।

Image credits: insta-divasana

प्लेन पाकिस्तानी सूट डिजाइन

पाकिस्तानी सूट हमेशा चलन में रहते हैं पर इन दिनों प्लेन वर्क ज्यादा पसंद किया जा रहा है। अगर फेस्टिवल में बिल्कुल अलग दिखना है तो सना मकबूल के कॉलर नेक सूट से इंस्प्रिेशन लें। 

Image credits: insta-divasana

भाई बोलेगा छा गई DiDi, रक्षाबंधन में पहनें Wamiqa Gabbi से 8 साड़ी-सूट

जीरो फिगर पर खूब खिलेंगे Natasha Stankovic के Blouse Design

Style में एक्ट्रेस को मात देती हैं, Sanjay Dutt की बीवी मान्यता दत्त

राखी पर दिखेंगी बिल्कुल अलग, ट्राई करें PV Sindhu से सलवार सूट डिजाइन