शरीर होगा एनर्जी से फुल, ये 8 जूस विटामिन B 12 की कमी कर देंगे दूर
Hindi

शरीर होगा एनर्जी से फुल, ये 8 जूस विटामिन B 12 की कमी कर देंगे दूर

व्हीटग्रास जूस
Hindi

व्हीटग्रास जूस

शरीर को विटामिन B12 की कमी से बचाने के लिए व्हीटग्रास जूस का सेवन करना चाहिए। 1 ग्लास व्हीटग्रास जूस में विटामिन बी 12 की वैल्यू 28.89 μg/ml होती है। 

Image credits: Social media
कैरेट जूस
Hindi

कैरेट जूस

गाजर में न सिर्फ विटामिन B6 पर्याप्त मात्रा में होती है बल्कि बीटा-कैरोटीन विटामिन K,विटामिन C भी मौजूद होते हैं। शरीर को ऊर्जा देने के लिए गाजर का जूस जरूर पिएं। 

Image credits: Social media
फोर्टिफाइट सोया जूस
Hindi

फोर्टिफाइट सोया जूस

बाजार में आपको आसनी से सोया जूस मिल जाएगा। ऐसे जूस में विटामिन बी12 की पर्याप्त मात्रा शामिल होती है। आप डॉक्टर से जानकरी लेने के बाद सोया जूस पी सकते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

ग्रीन एप्पल जूस

ऑक्सीडेंट स्ट्रेस और इन्फ्लेमेशन से बचाने वाला एप्पल जूस आपको एनर्जी से भर देगा। एप्पल जूस का रोजाना सेवन करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है और कई फायदे मिलते हैं।

Image credits: Social media
Hindi

पालक जूस

पलक में आयरन के साथ पर्याप्त मात्रा में विटामिन A पाया जाता है साथ ही इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, और विटामिन B 6, B 9 भी मौजूद होता है। हफ्ते में 3 बार पालक जूस का सेवन करें।

Image credits: Social media
Hindi

अनार का जूस

अनार का जूस विटामिन ए, सी, ई और विटामिन बी काम्प्लेक्स का अच्छा सोर्स माना जाता है। अनार का जूस रोजाना पीने से विटामिन बी की कमी पूरी होती है और शरीर तंदुरुस्त रहता है।

Image credits: Social media
Hindi

चुकंदर का जूस

विटामिन B यानी कि फोलेट सामान्य ऊतक वृद्धि और कोशिका कार्य के लिए महत्वपूर्ण है।चुकंदर का जूस पीकर विटामिन बी की कमी को बैलेंस किया जा सकता है।

Image credits: Social media

श्वेता तिवारी से कम नहीं बेटी पलक,कर्वी फिगर के लिए फॉलो करती ये डाइट

दवा से कम नहीं किचन के ये मसाले,बीमारी से बचने के लिए तुरंत करें यूज

साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Back Blouse, बैकलेस पड़ जाएगा फींका

नहीं होगी प्रोटीन की कमी, नॉनवेज की जगह इन सस्ती चीजों को बनाएं ऑप्शन