शरीर होगा एनर्जी से फुल, ये 8 जूस विटामिन B 12 की कमी कर देंगे दूर
lifestyle Jul 29 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:Social media
Hindi
व्हीटग्रास जूस
शरीर को विटामिन B12 की कमी से बचाने के लिए व्हीटग्रास जूस का सेवन करना चाहिए। 1 ग्लास व्हीटग्रास जूस में विटामिन बी 12 की वैल्यू 28.89 μg/ml होती है।
Image credits: Social media
Hindi
कैरेट जूस
गाजर में न सिर्फ विटामिन B6 पर्याप्त मात्रा में होती है बल्कि बीटा-कैरोटीन विटामिन K,विटामिन C भी मौजूद होते हैं। शरीर को ऊर्जा देने के लिए गाजर का जूस जरूर पिएं।
Image credits: Social media
Hindi
फोर्टिफाइट सोया जूस
बाजार में आपको आसनी से सोया जूस मिल जाएगा। ऐसे जूस में विटामिन बी12 की पर्याप्त मात्रा शामिल होती है। आप डॉक्टर से जानकरी लेने के बाद सोया जूस पी सकते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
ग्रीन एप्पल जूस
ऑक्सीडेंट स्ट्रेस और इन्फ्लेमेशन से बचाने वाला एप्पल जूस आपको एनर्जी से भर देगा। एप्पल जूस का रोजाना सेवन करने से शरीर की कमजोरी दूर होती है और कई फायदे मिलते हैं।
Image credits: Social media
Hindi
पालक जूस
पलक में आयरन के साथ पर्याप्त मात्रा में विटामिन A पाया जाता है साथ ही इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, और विटामिन B 6, B 9 भी मौजूद होता है। हफ्ते में 3 बार पालक जूस का सेवन करें।
Image credits: Social media
Hindi
अनार का जूस
अनार का जूस विटामिन ए, सी, ई और विटामिन बी काम्प्लेक्स का अच्छा सोर्स माना जाता है। अनार का जूस रोजाना पीने से विटामिन बी की कमी पूरी होती है और शरीर तंदुरुस्त रहता है।
Image credits: Social media
Hindi
चुकंदर का जूस
विटामिन B यानी कि फोलेट सामान्य ऊतक वृद्धि और कोशिका कार्य के लिए महत्वपूर्ण है।चुकंदर का जूस पीकर विटामिन बी की कमी को बैलेंस किया जा सकता है।