Lifestyle

राखी पर दिखेंगी बिल्कुल अलग, ट्राई करें PV Sindhu से सलवार सूट डिजाइन

Image credits: Instagram

आइवरी सूट डिजाइन

रक्षाबंधन के लिए आउटफिट की तलाश है पर  समझ नहीं आ रहा क्या पहनें तो पीवी सिंधु का आइवरी सूट चुनें। जहां लॉन्ग कुर्ती संग प्लाजो और श्रग है। बाजार में 1500 के अंदर ये मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram

इंडो वेस्टर्न ड्रेस

फेयर हो या डस्की इंडो वेस्टर्न आउटफिट सभी पर अच्छा लगता है। पीवी सिंधु ने बेबी पिंक फ्लोरल डिजाइन क्रॉप टॉप और स्कर्ट वियर की है। आप भी ऐसा आउटफिट खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram

एंब्रॉयडरी वर्क सूट डिजाइन

हैवी सूट की तलाश है तो पीवी सिंधु के एंब्रॉयडरी सूट से बढ़िया कुछ नहीं है। बाजार में ए लाइन और घेरदार पैर्टन पर कई ऑप्शन मिल जाएंगे। आप सेसी दिखना चाहती हैं तो नो जूलरी लुक चुनें।

Image credits: Instagram

सिंपल सूट डिजाइन

अनारकली पैर्टन पर पीवी सिंधु ने प्लेन ग्रीन कुर्ती पहनी है। उन्होंने कंट्रास्ट में प्रिंटेड ग्रे दुपट्टा कैरी किया। आप रक्षाबंधन पर इसे ऑक्सीडेंट जूलरी संग हैवी लुक दे सकती हैं। 

Image credits: Instagram

मल्टीकलर थाई स्लिट कुर्ती

आउटफिट के साथ एक्सपेरिमेंट पसंद हैं तो पीवी सिंधु की मल्टीकलर थाई स्लिट कुर्ती चुनें। ये फिगर को बखूबी फ्लॉन्ट करती हैं। उन्होंने न्यूड मेकअप प्लेन इयररिंग्स के साथ लुक पूरा किया। 

Image credits: Instagram

लैंदर पैंट विद चेक स्वेट शर्ट

रक्षाबंधन पर वेस्टर्न का तड़का लगाना है और कूल दिखना है तो लैंदर पैंट के साथ चेक स्वेट शर्ट कैरी कर सकती हैं। पीवी सिंधु ने ओवर साइज्ड शर्ट कैरी की है जो फ्यूजन क्रिएट कर रही हैं।

Image credits: Instagram

कलीदार सूट डिजाइन

लंबी हाइट वाली गर्ल्स पर पीवी सिंधु जैसा कलीदार सूट भी प्यारा लगेगा। जहां नेक राउंड और स्लीव फुल रख गई है। आप रानी हार या फिर चोकर नेकलेस संग आउटफिट को डिफरेंट लुक दें।

Image credits: Instagram

शरीर होगा एनर्जी से फुल, ये 8 जूस विटामिन B 12 की कमी कर देंगे दूर

श्वेता तिवारी से कम नहीं बेटी पलक,कर्वी फिगर के लिए फॉलो करती ये डाइट

दवा से कम नहीं किचन के ये मसाले,बीमारी से बचने के लिए तुरंत करें यूज

साड़ी में जान डाल देंगे 8 Trendy Back Blouse, बैकलेस पड़ जाएगा फींका