दुल्हन नहीं आपकी उतारी जाएगी नज़र, पहनें Aditi Rao के एथनिक वियर
lifestyle Apr 27 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
फिल्म 'हीरामंडी' के प्रमोशन में Aditi Rao Hydari का गॉर्जियस लुक
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरामंडी' में जल्द नज़र आने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी वाकई बेहद खूबसूरत हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके एथनिक वियर ने सबका ध्यान खींचा।
Image credits: insta
Hindi
Teal ब्लू ब्रोकेड कुर्ता में राजकुमारी लगीं अदिति राव
अदिति ने प्रमोशन के दौरान Raw Mango का Teal ब्लू ब्रोकेड कुर्ता पहना था। एल्बो लेंथ के सिल्क ब्रोकेड कुर्ता में अदिति बिल्कुल राजकुमारी जैसी लग रही थी।
Image credits: insta
Hindi
अदिति राव हैदरी के एथनिक लुक में ईयररिंग्स लगीं कमाल
अदिति राव हैदरी ने एथनिक लुक को स्टेटमेंट ईयरिंग्स से पूरा किया। simple plait hairstyles लुक को इनहेंस कर रहा था।
Image credits: insta
Hindi
एम्ब्रॉ़यडरी अनारकली में लगेंगी एकदम कमाल
अदिति राव हैदरी ने शिफॉन एम्ब्रॉयडरी अनारकली के साथ दुपट्टा और हैवी ईयररिंग्स कैरी की हैं। ग्रीन और ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन भी खूब प्यारा लग रहा है।
Image credits: insta
Hindi
अदिति राव की तरह पहनें पर्पल सिल्क फुल स्लीव्स कुरता
अगर आप पार्टी में जा रही हैं तो अदिति राव हैदरी के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। पर्पल सिल्क फुल स्लीव्स कुरते के साथ झुमकी और स्टेटमेंट ईयरिंग्स से लुक पूरा करें।
Image credits: insta
Hindi
साटन फ्लोरल अनारकली पार्टी में लगाएगा चार चांद
एथनिक वियर के लिए आप अदिति राव हैदरी की तरह साटन फैब्रिक में फ्लोरल अनारकली चुन सकती हैं। साथ में चोकर और झुमकी के साथ स्टेटमेंट रिंग टीमअप करें।
Image credits: insta
Hindi
गर्मियों में अदिति की तरह पहनें कॉटन लाइन सूट्स
गर्मियों में कॉटन फैब्रिक की खासी डिमांड होती है। आप हल्की एम्ब्रॉइडरी वाले सूट्स खरीद कर पार्टी में पहन सकती हैं। साथ में हैवी स्टेमेंट ईयररिंग्स जरूर पहनें।