35 करोड़ का घर,करोड़ों में नेट वर्थ, प्रिंसेस लाइफ जीती हैं SRK की बेटी
Image credits: our own
पिछले साल बॉलीवुड में डेब्यू किया था सुहाना खान ने
शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने साल 2023 में ‘द आर्चीज’ के जरिए डेब्यू किया था। इसलिए सुहाना की पहचान अब शाहरुख़ खान की बेटी ही नहीं एक्ट्रेस तौर पर होने लगी है।
Image credits: our own
बिजनेसवुमन हैं सुहाना
सुहाना बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार शाहरुख़ खान की बेटी हैं इसलिए उनका लाइफस्टाइल प्रिंसेस से कम नहीं है,इसके बावजूद सुहाना सेल्फ डिपेंड है और एक्टिंग के आलावा बिज़नेस भी कर रही है
Image credits: our own
अपना घर है सुहाना के पास
सुहाना के पास न्यूयॉर्क में खुद का एक आलीशान घर है इसके अलावा अलीबाग में भी सुहाना की प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट ले मुताबिक इसकी कीमत 12.9 करोड़ है।
Image credits: our own
सुहाना के पास शानदार कारों का है कलेक्शन
सुहाना खान को गाड़ियों का शौक है। उनके गैरेज में रेंज रोवर और लेंबोर्गिनी जैसी कार हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है।
Image credits: our own
ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड एम्बेसडर हैं सुहाना
सुहाना खान ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की ब्रांड एंबेसडर है। जिसके जरिए सुहाना काफी मोटी कमाई करती हैं।
Image credits: our own
करोड़ों में नेट वर्थ
सुहाना खान की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार ये 13 करोड़ रुपए के करीब है।