Hindi

35 करोड़ का घर,करोड़ों में नेट वर्थ, प्रिंसेस लाइफ जीती हैं SRK की बेटी

Hindi

पिछले साल बॉलीवुड में डेब्यू किया था  सुहाना खान ने

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने साल 2023 में  ‘द आर्चीज’ के जरिए डेब्यू किया था।  इसलिए सुहाना की पहचान अब शाहरुख़ खान की बेटी ही नहीं  एक्ट्रेस तौर पर होने लगी है। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

बिजनेसवुमन हैं सुहाना

सुहाना बॉलीवुड के सबसे अमीर स्टार शाहरुख़ खान की बेटी हैं इसलिए उनका लाइफस्टाइल प्रिंसेस से कम नहीं है,इसके बावजूद सुहाना सेल्फ डिपेंड है और एक्टिंग के आलावा बिज़नेस भी कर रही है  

Image credits: our own
Hindi

अपना घर है सुहाना के पास

सुहाना के पास न्यूयॉर्क में खुद का एक आलीशान घर है  इसके अलावा अलीबाग में भी सुहाना  की  प्रॉपर्टी है। रिपोर्ट ले  मुताबिक इसकी कीमत 12.9 करोड़ है। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

सुहाना के पास शानदार कारों का है कलेक्शन

सुहाना खान को गाड़ियों का शौक है।  उनके गैरेज में रेंज रोवर और लेंबोर्गिनी जैसी कार हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। 

 

Image credits: our own
Hindi

ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड एम्बेसडर हैं सुहाना

 सुहाना खान ब्यूटी ब्रांड मेबेलिन की ब्रांड एंबेसडर  है।  जिसके जरिए सुहाना काफी मोटी कमाई करती हैं। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

करोड़ों में नेट वर्थ

सुहाना खान की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार ये 13 करोड़ रुपए के करीब है। 

Image credits: our own

'तारक मेहता' की Munmun Dutta ग्लोइंग स्किन के लिए खाती हैं ये फूड्स

5 मिनट डांस के 10 करोड़, 6300 Cr के मालिक, किंग हैं Shah Rukh Khan

विदेश नहीं बल्कि भारत के होगी अनंत की शादी, April में होंगे ये फंक्शन

लुक बन जाएगा हॉट एंड किलर, जब पहनेंगी सेलेब्स-सी ये 8 RED ड्रेस