5 मिनट डांस के 10 करोड़, 6300 Cr के मालिक, किंग हैं Shah Rukh Khan
Hindi

5 मिनट डांस के 10 करोड़, 6300 Cr के मालिक, किंग हैं Shah Rukh Khan

कुछ ही समय में कई फीसदी बढ़ गई शाहरुख खान की नेटवर्थ
Hindi

कुछ ही समय में कई फीसदी बढ़ गई शाहरुख खान की नेटवर्थ

किंग खान यानी शाहरुख खान की संपत्ति में लगातार इजाफा हो रहा है। 13 साल में शाहरुख खान की संपत्ति अचानक से बढ़ गई है। जानिए कितनी है शाहरुख खान की नेटवर्थ।

Image credits: insta
सबसे महंगी फीस लेने वाले अभिनेता हैं शाहरुख खान
Hindi

सबसे महंगी फीस लेने वाले अभिनेता हैं शाहरुख खान

फिल्मों में सबसे महंगी फीस लेने वाले एक्टर शाहरुख खान की संपत्ति में कुछ ही समय में बहुत इजाफा हुआ है। शाहरुख खान की नेटवर्थ सुन किसी के भी होश उड़ जाएं। 

Image credits: insta
300 फीसदी बढ़ गई है शाहरुख खान की नेटवर्थ
Hindi

300 फीसदी बढ़ गई है शाहरुख खान की नेटवर्थ

10 सालों में शाहरुख खान की नेटवर्थ में सौ या दो सौ नहीं बल्कि 300 फीसदी का इजाफा हुआ है। शाहरुख फिल्मों के साथ ही अन्य जरियों से खूब कमाई कर रहे हैं। 

Image credits: insta
Hindi

रोजाना 10 करोड़ की कमाई करते हैं किंग खान

ब्रैंड एंडोर्समेंट हो या फिर बिजनेस, शाहरुख खान रोजाना 10 करोड़ की कमाई कर रहे हैं। बिजनेस टाइम्स कि मानें तो शाहरुख 5 मिनट के डांस के लिए 10 करोड़ चार्ज करते हैं। 
 

Image credits: insta
Hindi

6300 करोड़ है शाहरुख खान की नेटवर्थ

शाहरुख खान की नेट वर्थ 6300 करोड़ रुपये है। इस मामले में सलमान और आमिर खान भी शाहरुख खान से पीछे हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शाहरुख खान का घर मन्नत है बहुत महंगा

मुंबई में शाहरुख खान के घर मन्नत की कीमत 200 करोड़ रुपये है। मन्नत से समुद्र का बेहद खूबसूरत नज़ारा दिखाई देता है। शाहरुख ने घर को रिनोवेट कराने में करोड़ों खर्च किए हैं। 

Image credits: insta
Hindi

लगभग 250 करोड़ फीस लेते हैं एक फिल्म से

शाहरुख खान एक फिल्म से 200 से 250 करोड़ फीस लेते हैं। वहीं एक ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए 8 करोड़ की फीस लेते हैं। फिल्म जवान के बाद शाहरुख खान की फीस में इजाफा हुआ है। 
 

Image credits: insta

विदेश नहीं बल्कि भारत के होगी अनंत की शादी, April में होंगे ये फंक्शन

लुक बन जाएगा हॉट एंड किलर, जब पहनेंगी सेलेब्स-सी ये 8 RED ड्रेस

नहीं दिखेगा बढ़ा हुआ वेट,चबी गर्ल्स स्टाइल करे Rashami Desai के आउटफिट

Virat Kohli से Malaika Arora तक, पीते हैं काला पानी, जानिए आखिर क्यों