Lifestyle

विदेश नहीं बल्कि भारत के होगी अनंत की शादी, April में होंगे ये फंक्शन

Image credits: social media

अनंत-राधिका लंदन में नहीं करेंगे शादी

 मीडिया में खबर चल रही थी कि मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका की शादी लंदन के स्टोक पार्क में होगी। लेकिन आपको बताते चले कि शादी लंदन में नहीं होगी। 
 

Image credits: social media

भारत में ही होगी अनंत-राधिका की ग्रांड वेडिंग

रिपोर्ट्स की मानें तो अनंत अंबानी और राधिका की शादी लंदन में नहीं बल्कि मुंबई में ही होगी। कपल की शादी 12 जुलाई को होगी। 

Image credits: social media

फ्रांस में 28-30 अप्रैल को हो सकता है दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन

कपल साउथ फ्रांस में प्री-वेडिंग के दूसरे फंक्शन कर सकता है। इस फंक्शन को  क्रूज शिप में सेलिब्रेट किया जाएगा या नहीं, इस बारे में फंफर्म न्यूज नई आई है। 

Image credits: social media

प्री-वेडिंग के दूसरे फंक्शन में शामिल हो सकते हैं ये लोग

सेकेंड प्री-वेडिंग में अंबानी परिवार के खास लोग शामिल होंगे। इस फंक्शन में सलमान, शाहरुख और आमिर खान के पहुंचने की संभावना है। 

Image credits: social media

रणबीर के साथ आलिया भट्ट पहुंच सकती हैं सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन में

मुकेश अंबानी क बड़े बेटे आकाश अंबानी और रणबीर कपूर अच्छे दोस्त हैं। संभावना है कि सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी पहुंचें। 
 

Image credits: social media

समुद्री तटों से सजा खूबसूरत शहर है फ्रांस

फ्रांस में खूबसूरत समुद्र और देखने वाले प्राकृतिक नजारें हैं। फ्रांस की क्रूज टूरिज्म बहुत पॉपुलर है। आपको बताते चलें कि हर साल यहां कान फिल्म फेस्टिवल भी होता है। 

Image credits: social media

जामनगर में हो चुके हैं अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन

गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन बहुत धूमधाम से हुए थे। इसमें बॉलीवुड सेलेब्स के साथ ही विदेश से भी कई मेहमान पहुंचे थें। 
 

Image credits: social media

लुक बन जाएगा हॉट एंड किलर, जब पहनेंगी सेलेब्स-सी ये 8 RED ड्रेस

नहीं दिखेगा बढ़ा हुआ वेट,चबी गर्ल्स स्टाइल करे Rashami Desai के आउटफिट

Virat Kohli से Malaika Arora तक, पीते हैं काला पानी, जानिए आखिर क्यों

सिर्फ MDH मसालें नहीं, समोसे लेकर घी तक, इन देशो में बैन हैं ये फूड्स