राजघराने की इकलौती औलाद, 21 साल में शादी और तलाक-Aditi Rao Hydari.....
Image credits: our own
राजघराने से ताल्लुक है अदिति राव हैदरी का
अदिति राव हैदरी इस वक्त हीरा मंडी की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। उनके किरदार बिब्बो जान की खूब तारीफ हो रही है , क्या आप जानते हैं कि अदिति राव हैदरी का ताल्लुक राजघराने से है?
Image credits: our own
अकबर हैदरी की परपोती है अदिति
अदिति राव हैदरी का जन्म हैदराबाद के शाही परिवार में हुआ। वह अकबर हैदरी की परपोती है और असम के पूर्व गवर्नर मोहम्मद सालेह अकबर हैदरी की ग्रैंड भतीजी हैं।
Image credits: our own
मुस्लिम पिता और हिंदू मां की बेटी है अदिति
अदिति के दादा अकबर हैदरी 1869 से 1941 तक हैदराबाद के प्रधानमंत्री रह चुके हैं जबकि उनके नाना के रामेश्वर राव तेलंगाना के वनापर्थी पर राज करते थे।
Image credits: our own
2 साल की उम्र में मां-बाप का हो गया था तलाक
अदिति की मां विद्या राव ठुमरी और दादर राग की फेमस गायिका थी। उनके माता-पिता की लव मैरिज हुई थी लेकिन जब अदिति 2 साल की थी तब दोनों का तलाक हो गया था।
Image credits: our own
माता-पिता दोनों का सरनेम लगाती हैं अदिति
अदिति अपने नाम के पीछे मां और पिता दोनों का सरनेम लगाती हैं क्योंकि उनके अनुसार उनके जीवन में दोनों का अहम योगदान है।
Image credits: our own
छोटी उम्र में कर ली थी अदिति ने शादी
बॉलीवुड में कदम रखने के साथ अदिति ने 21 साल की उम्र में गुपचुप तरीके से सत्यदीप मिश्रा से शादी की थी। हालांकि कुछ समय के बाद दोनों का तलाक भी हो गया।
Image credits: our own
राजघराने की इकलौती संतान है अदिति
अदिति के पिता ने दूसरी शादी तो किया लेकिन उनकी कोई संतान नहीं हुई इस लिहाज़ से अदिति अपने परिवार की इकलौती संतान है।