Lifestyle
ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी 1994 में प्रियदर्शनी से हुई थी। यह शाही शादी इस परिवार के लिए खास थी क्योंकि शादी में एक अजूबा हुआ था।
सिंधिया परिवार में पिछली कई पीढियां से एक सिलसिला चला आ रहा था, जब पिता अपने पुत्र की शादी नहीं देख पाते थे। समय से पहले पिता की मौत हो जाती थी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी के समय यह सिलसिला टूटा था और पहली बार ऐसा हुआ था जब सिंधिया नरेश माधव राव सिंधिया अपने अपने बेटे की शादी देख रहे थे ।
नमिता भंडारी और वीर सांगवी की किताब माधव राव सिंधिया अ लाइफ में इस बात का जिक्र है की माधव राव जब स्कूल में थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के दादा जीवाजी राव जब 9 साल के थे तो उनके पिता माधव महाराज का निधन हो गया था और माधव महाराज जब 10 बरस के थे तो उनके पिता जय जरा सिंधिया की मृत्यु हो गई थी।
सिंधिया परिवार पिछली 6 से 7 पीढ़ियों से इस अपशगुन को देख रहा था इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी खास थी क्योंकि उनके पिता ने उन्हें आशीर्वाद दिया था।
हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी के 7 साल बाद साल 2001 में उनके पिता माधवराव सिंधिया का विमान हादसे में निधन हो गया था उस वक्त माधवराव सिंधिया सिर्फ 56 साल के थे।