ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी, सदियों पुराने अपशगुन से मिली थी मुक्ति
lifestyle May 15 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी में हुआ था अजूबा
ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी 1994 में प्रियदर्शनी से हुई थी। यह शाही शादी इस परिवार के लिए खास थी क्योंकि शादी में एक अजूबा हुआ था।
Image credits: our own
Hindi
सिंधिया परिवार में पिता नहीं देख पाते थे पुत्र की शादी
सिंधिया परिवार में पिछली कई पीढियां से एक सिलसिला चला आ रहा था, जब पिता अपने पुत्र की शादी नहीं देख पाते थे। समय से पहले पिता की मौत हो जाती थी।
Image credits: our own
Hindi
सिंधिया परिवार में पहली बार एक पिता ने देखा बेटे की शादी
ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी के समय यह सिलसिला टूटा था और पहली बार ऐसा हुआ था जब सिंधिया नरेश माधव राव सिंधिया अपने अपने बेटे की शादी देख रहे थे ।
Image credits: our own
Hindi
माधवराव के पिता की मृत्यु उनके स्कूल के समय हो गई थी
नमिता भंडारी और वीर सांगवी की किताब माधव राव सिंधिया अ लाइफ में इस बात का जिक्र है की माधव राव जब स्कूल में थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी।
Image credits: our own
Hindi
ज्योतिरादित्य के परदादा का हुआ था असमय निधन
ज्योतिरादित्य सिंधिया के दादा जीवाजी राव जब 9 साल के थे तो उनके पिता माधव महाराज का निधन हो गया था और माधव महाराज जब 10 बरस के थे तो उनके पिता जय जरा सिंधिया की मृत्यु हो गई थी।
Image credits: our own
Hindi
सात पीढ़ियों के बाद एक पुत्र को मिला था पिता का आशीर्वाद
सिंधिया परिवार पिछली 6 से 7 पीढ़ियों से इस अपशगुन को देख रहा था इसलिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी खास थी क्योंकि उनके पिता ने उन्हें आशीर्वाद दिया था।
Image credits: our own
Hindi
56 साल की उम्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता की हुई थी मौत
हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी के 7 साल बाद साल 2001 में उनके पिता माधवराव सिंधिया का विमान हादसे में निधन हो गया था उस वक्त माधवराव सिंधिया सिर्फ 56 साल के थे।