Lifestyle

WOw!तारक मेहता की एक्ट्रेस Cannes 2024 में, लंबे टेल गाउन में चौंकाया

Image credits: insta

टीवी शो की एक्ट्रेस ने बिखेरा Cannes 2024 में जलवा

77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जब से एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी नज़र आई हैं हर कोई शॉक हो गया है। ऐश्वर्या और कियारा की उम्मीद लगाए फैंस को टीवी एक्ट्रेस ने चौंका दिया। 

Image credits: insta

ऑरेंज कलर के लॉन्ग टेल गाउन में दीप्ति साधवानी

एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी ने कान्स के लिए ऑरेंज कलर का गाउन चुना। उनके गाउन में लॉन्ग फर टेल ने सबका ध्यान खींचा। 

Image credits: insta

सबसे लंबे गाउन टेल का एक्ट्रेस ने किया दावा

कान्स में जलवे बिखेरने वाली दीप्ति साधवानी ने दावा किया है कि उनके गाउन का टेल रिकॉर्ड लंबा है। अगर सच में ऐसा है तो ये वाकई खुश होने वाली बात है। 

Image credits: insta

ग्लिटर शाइन ऑफ शोल्डर

दीप्ति साधवानी ने ऑफ शोल्डर ग्लिटर शाइन ऑरेंज गाउन कैरी किया था। साथ में ड्रॉप ईयरिंग्स कमाल लग रही थीं। 

Image credits: insta

वायरल हो रहा है टीवी एक्ट्रेस का कान्स लुक

एक्ट्रेस ने तारक मेहता का हास्ट सम्राट शो होस्ट किया था। सिजलिंग लुक में नज़र आने वाली टीवी एक्ट्रेस का लुक वायरल हो रहा है।

Image credits: insta

बादशाह के म्यूजिक वीडियो में दीप्ति साधवानी

एक्ट्रेस दीप्ति साधवानी को एक्टिंग से प्यार है। वो बादशाह के ‘हरयाणा रोडवे’ म्यूजिक वीडियो  में भी नजर आ चुकी हैं

Image credits: insta

ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया में दीप्ति साधवानी

 दीप्ति साधवानी कई म्यूजिक वीडियो के साथ ही ब्यूटी पेजेंट मिस इंडिया में भी हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने फिल्म ‘नजर हटी दुर्घटना घटी’ में भी काम किया है। 

Image credits: insta

ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी, सदियों पुराने अपशगुन से मिली थी मुक्ति

बेमिसाल खूबसूरती, हॉर्स राइडिंग का शौक, ऐसी हैं ज्योतिरादित्य की बेटी

4600 करोड़ के महल में रहतेJyotiraditya Scindia,400 कमरे,हीरे जवारात और

जोश, जुनून लिए आ जाएं उत्तराखंड, 7 ट्रेक पॉइंट दिलाएंगे जन्नत सा मज़ा