पलटकर देखने को होंगे लोग मजबूर, पहनें प्लेन साड़ी विद Designer Blouse
Hindi

पलटकर देखने को होंगे लोग मजबूर, पहनें प्लेन साड़ी विद Designer Blouse

EMBROIDERED BRALETTE ब्लाउज विद प्लेन साड़ी
Hindi

EMBROIDERED BRALETTE ब्लाउज विद प्लेन साड़ी

अगर आप प्लेन साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो ब्लाउज के साथ एक्सपेरिमेंट करना बिल्कुल न भूलें। आप नुसरत की तरह सिंपल साड़ी में एम्ब्रॉयडरी ब्रालेट ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Social media
हॉफ स्लीव्स मिरर वर्क ब्लाउज
Hindi

हॉफ स्लीव्स मिरर वर्क ब्लाउज

अगर आपके पास येलो या फिर रेड प्लेन कलर साड़ी है तो उसके साथ मिरर वर्क वाला डिजाइनर ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: Social media
सुहाना का प्लेन साड़ी विद Sequin Saree Blouse
Hindi

सुहाना का प्लेन साड़ी विद Sequin Saree Blouse

प्लेन साड़ी में बॉर्डर अगर हल्का हो या फिर हैवी, साथ में  Sequin Blouse गॉर्जियस लुक देते हैं। आप चाहे तो स्लीव्स के साथ भी ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

बीड्स वर्क वाला ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ बीड्स वर्क भी बहुत प्यारा लगता है। आप पिंक कलर की साड़ी के साथ वाइट और कॉन्ट्रास्ट कलर चुन सकती हैं। 

Image credits: Social media
Hindi

प्लेन साड़ी विद Printed Half Sleeve Blouse

प्लेन साड़ी के साथ डिजिटल प्रिंटेड, फ्लोरल प्रिंटेड या फिर ब्लॉक प्रिंट ब्लाउज बेहद प्यारे लगते हैं। आगे से डीप नेक लाइन लुक को इनहेंस करती है। 

Image credits: Social media
Hindi

स्लीवलेस हैवी एम्ब्रॉडरी वर्क ब्लाउज

अगर आप शादी या संगीत के फंक्शन में साड़ी के लुक को हैवी बनाना चाहती हैं तो स्लीवलेस हैवी एम्ब्रॉडरी वर्क ब्लाउज कैरी करें। साथ में टू लेयर नेकलेस भी पहनें।

Image credits: Social media
Hindi

थ्रेड डिजाइनर ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ थ्रेड डिजाइनर ब्लाउज भी ब्यूटीफुल लुक देते हैं। आप सिर्फ कानों में सिग्नेचर ईयररिंग्स पहनकर भी लुक कंम्प्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: Social media

मचल उठेगा पतिदेव का जिया,पहनें मिर्जापुर की बीना भाभी जैसी 10 Saree

200 करोड़ का जेट,250 लग्जरी गाड़ियां,आसमान में घर- भगोड़े अमीर की लाइफ

होली में लगेंगी देसी गर्ल , पहने Samantha Ruth Prabhu की 8 साड़ियां

सब रोककर पूछेंगे दाम, जब स्टाइल करेंगी 8 Blouse Designs