Hindi

मचल उठेगा पतिदेव का जिया,पहनें मिर्जापुर की बीना भाभी जैसी 10 Saree

Hindi

स्काई ब्लू साड़ी विद स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

बीना भाभी स्काई ब्लू साड़ी में किसी परी से कम नहीं लग रही है। प्लेन साड़ी में प्रिंटेड नेटेड पल्ला है जो स्पेशल लुक दे रहा है। उन्होंने  स्लीवलेस ब्लाउज के साथ लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

शाइनी ग्रे साड़ी विद जैकेट ब्लाउज डिजाइन

शाइनी ग्रे साड़ी में बीना भाभी कहर ढा रही हैं। उन्होंने जैकेट ब्लाउज के साथ इसे टीमअप किया है। सेसी लुक के लिए आप भी ऐसा अटायर रिक्रिएट कर गजब लग सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नेट साड़ी विट बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

नेट साड़ी लगभग हर किसी के वॉर्डरोब में होती है। अगर आप भी इसे स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं बनारसी फैब्रिक में बोट नेक ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स पहनें ये स्टाइलिश लुक देते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पिंक सिल्क साड़ी

हैवी सिल्क के साथ वॉर्डरोब में बीना भाभी की तरह प्लेन साड़ी भी होनी चाहिए। जिसे आप इवेंट और किसी भी फंक्शन में वी नेक ब्लाउज और ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ वियर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

डबल शेड साड़ी

ब्लैक-ग्रे के कॉम्बिनेशन के आगे अच्छे-अच्छे कलर फेल हो जाते हैं। गर्मियों में कॉटन फैब्रिक पर ऐसी साड़ी वॉर्डरोब में जरुर होनी चाहिए। जिसे राउंड नेक स्लीवलेस ब्लाउज संग वियर करें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लेन येलो साड़ी

प्लेन साड़ी विद हैवी ब्लाउज ट्रेंड में है। बीना भाभी मे मैचिंग सिंपल ब्लाउज पहना है। आप कंट्रास्ट में रेड हैवी या सिंपल-सोबर स्लीवलेस ब्लाउज पहनकर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी

रेड फ्लोरल प्रिंट साड़ी में बीना भाभी का क्या ही कहना। स्लीवलेस ब्लाउज,चोकर नेकलेस और न्यूड मेकअप के साथ वह बिजलियां गिरा रही हैं। आप भी ऐसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी साड़ी विद राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

आजकल आइवरी साड़ी खूब पसंद की जा रही है। आप भी बीना भाभी की तरह राउंड नेक बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन के साथ ये साड़ी वियर करें। साड़ी लाइट हैं तो मेकअप सेटल चुनें। 

Image credits: instagram
Hindi

जरी वर्क साड़ी विद प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

प्लेन येलो साड़ी में जरी वर्क बॉर्डर है। हैवी लुक के लिए रसिका दुग्गल ने प्रिंटेड सेमी स्लीव ब्लाउज के साथ चोकर नेकलेस और प्लेन बन बनाया है। जो अटायर के साथ खिल रहा है।

Image credits: instagram

200 करोड़ का जेट,250 लग्जरी गाड़ियां,आसमान में घर- भगोड़े अमीर की लाइफ

होली में लगेंगी देसी गर्ल , पहने Samantha Ruth Prabhu की 8 साड़ियां

सब रोककर पूछेंगे दाम, जब स्टाइल करेंगी 8 Blouse Designs

होली में लगेंगी रंग रंगीली, पहने तमन्ना भाटिया की साड़ियां