Lifestyle

होली में लगेंगी देसी गर्ल , पहने Samantha Ruth Prabhu की 8 साड़ियां

Image credits: our own

ब्राउन साड़ी

ब्राउन कलर की फ्लोरल साड़ी पर गोटा लेस लगी हुई है। कानों में छोटी इयररिंग पहनी है, मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है। जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own

ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की यह साड़ी रेडी टू वियर है, जिस पर एंब्रोइडर ब्लाउज है। सामंथा ने ड्रॉप डेंगल इयरिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस लुक में वह बहुत स्टैंडिंग लग रही है।

Image credits: our own

रेड सिल्क साड़ी

सिल्क साड़ी रॉयल साड़ी मानी जाती है। और इसके साथ सोने का आभूषण शानदार लगता है। होली में इस साड़ी को पहनकर आप एकदम पारंपरिक और सुशील बहू लगेंगी।

Image credits: our own

मल्टी कलर ऑर्गेनसा साड़ी

मल्टी कलर ऑर्गेनसा साड़ी में सामंथा  राजसी  घराने की महारानी लग रही है गले में उन्होंने लेयर्ड नेकलेस पहना है इस तरह की साड़ी Myntra पर 3000 से 5000 के बीच में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own

मस्टर्ड सिल्क साड़ी

मस्टर्ड कलर की सिल्क साड़ी के साथ सामंथा ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है। बालों का जुड़ा बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ही गॉर्जियस नजर आ रही है।

Image credits: our own

कॉटन साड़ी

गर्मियों के लिए कॉटन साड़ी कंफर्टेबल के साथ-साथ पर्सनालिटी में स्मार्टनेस पैदा करती है वर्किंग लेडिज के लिए यह साड़ियां बेस्ट होती हैं और पॉकेट फ्रेंडली भी होती हैं।

Image credits: our own

व्हाइट शिफॉन साड़ी

व्हाइट कलर की शिफॉन प्रिंटेड साड़ी पर सामंथा ने ऑफ सोल्जर ब्लाउज पहना है। कानों में छोटा सा स्टड्स पहन कर मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।

Image credits: our own

सब रोककर पूछेंगे दाम, जब स्टाइल करेंगी 8 Blouse Designs

होली में लगेंगी रंग रंगीली, पहने तमन्ना भाटिया की साड़ियां

राधिका मार्चेंट की ड्रेस और पर्स की कीमत में कार खरीद लेंगे आप...

रियासत की शहज़ादी लगेंगी , स्टाइल करें Sajal Aly के कराची सूट