होली में लगेंगी देसी गर्ल , पहने Samantha Ruth Prabhu की 8 साड़ियां
lifestyle Mar 19 2024
Author: rohan salodkar Image Credits:our own
Hindi
ब्राउन साड़ी
ब्राउन कलर की फ्लोरल साड़ी पर गोटा लेस लगी हुई है। कानों में छोटी इयररिंग पहनी है, मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है। जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
ब्लैक साड़ी
ब्लैक कलर की यह साड़ी रेडी टू वियर है, जिस पर एंब्रोइडर ब्लाउज है। सामंथा ने ड्रॉप डेंगल इयरिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। इस लुक में वह बहुत स्टैंडिंग लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
रेड सिल्क साड़ी
सिल्क साड़ी रॉयल साड़ी मानी जाती है। और इसके साथ सोने का आभूषण शानदार लगता है। होली में इस साड़ी को पहनकर आप एकदम पारंपरिक और सुशील बहू लगेंगी।
Image credits: our own
Hindi
मल्टी कलर ऑर्गेनसा साड़ी
मल्टी कलर ऑर्गेनसा साड़ी में सामंथा राजसी घराने की महारानी लग रही है गले में उन्होंने लेयर्ड नेकलेस पहना है इस तरह की साड़ी Myntra पर 3000 से 5000 के बीच में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: our own
Hindi
मस्टर्ड सिल्क साड़ी
मस्टर्ड कलर की सिल्क साड़ी के साथ सामंथा ने ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है। बालों का जुड़ा बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ही गॉर्जियस नजर आ रही है।
Image credits: our own
Hindi
कॉटन साड़ी
गर्मियों के लिए कॉटन साड़ी कंफर्टेबल के साथ-साथ पर्सनालिटी में स्मार्टनेस पैदा करती है वर्किंग लेडिज के लिए यह साड़ियां बेस्ट होती हैं और पॉकेट फ्रेंडली भी होती हैं।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट शिफॉन साड़ी
व्हाइट कलर की शिफॉन प्रिंटेड साड़ी पर सामंथा ने ऑफ सोल्जर ब्लाउज पहना है। कानों में छोटा सा स्टड्स पहन कर मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है।