Lifestyle

सब रोककर पूछेंगे दाम,जब स्टाइल करेंगी 8 Blouse Designs

Image credits: instagram

मिरर वर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

मिरर वर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज का ट्रेंड लौट लाया है। टेलर से ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं या रेडीमेड 500-700 में खरीद सकती हैं। प्लेन साड़ी संग ये ब्लाउज गजब लुक देता है।

Image credits: instagram

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

ब्राइडल या फिर पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में है तो पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। सिंपल-हैवी दोनों साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। सेटल मेकअप संग ये गजब लगता है। 

Image credits: instagram

प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन

शाइनिंग फैब्रिक आप प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन चुनें ये इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है। आप वी नेक या फिर स्वीटहार्ट नेक लाइन में ये डिजाइन चुन सकती हैं। रानी हार आउटफिट संग खिलेगा।

Image credits: instagram

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

मल्टीकलर यू नेक ब्लाउज डिजाइन को किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इसमें सीक्वेंस क्लस्टर्स और सिल्क का काम किया गया है। आप हैवी नेकलेस के साथ इसे टीमअप करें।

Image credits: instagram

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

मैरिड-अनमैरिड दोनों पर ब्रालेट ब्लाउज कमाल लगते हैं। लहंगा हो या साड़ी दोनों को फ्यूजन लुक देने के लिए आप इसे ऑप्शन बनाएं। मार्केट में हजार रुपए में अच्छे से ब्रालेट मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

मल्टीलेयर स्ट्रिप ब्लाउज

मल्टीलेयर स्ट्रिप ब्लाउज ज्यादातर लहंगे के साथ वियर किया जाता है लेकिन साड़ी के साथ एक्सीपेरीमेंट करना पसंद है तो टेलर ये डिजाइन सिलवाएं वी नेक में ये ब्लाउज एट्रेक्टिव लगेगा।

Image credits: instagram

स्वीटनेक लाइन ब्लाउज

स्वीटनेक लाइन ब्लाउज सिंपल-सोबर लुक देते है। आप मिनिमल मेकअप और नो जूलरी लुक के साथ इसे किसी भी साड़ी संग वियर कर अप्सरा लग सकती हैं।

Image credits: instagram
Find Next One