Lifestyle
मिरर वर्क एंब्रॉयडरी ब्लाउज का ट्रेंड लौट लाया है। टेलर से ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं या रेडीमेड 500-700 में खरीद सकती हैं। प्लेन साड़ी संग ये ब्लाउज गजब लुक देता है।
ब्राइडल या फिर पार्टी वियर ब्लाउज की तलाश में है तो पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। सिंपल-हैवी दोनों साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। सेटल मेकअप संग ये गजब लगता है।
शाइनिंग फैब्रिक आप प्रिंटेड ब्लाउज डिजाइन चुनें ये इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है। आप वी नेक या फिर स्वीटहार्ट नेक लाइन में ये डिजाइन चुन सकती हैं। रानी हार आउटफिट संग खिलेगा।
मल्टीकलर यू नेक ब्लाउज डिजाइन को किसी भी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इसमें सीक्वेंस क्लस्टर्स और सिल्क का काम किया गया है। आप हैवी नेकलेस के साथ इसे टीमअप करें।
मैरिड-अनमैरिड दोनों पर ब्रालेट ब्लाउज कमाल लगते हैं। लहंगा हो या साड़ी दोनों को फ्यूजन लुक देने के लिए आप इसे ऑप्शन बनाएं। मार्केट में हजार रुपए में अच्छे से ब्रालेट मिल जाएंगे।
मल्टीलेयर स्ट्रिप ब्लाउज ज्यादातर लहंगे के साथ वियर किया जाता है लेकिन साड़ी के साथ एक्सीपेरीमेंट करना पसंद है तो टेलर ये डिजाइन सिलवाएं वी नेक में ये ब्लाउज एट्रेक्टिव लगेगा।
स्वीटनेक लाइन ब्लाउज सिंपल-सोबर लुक देते है। आप मिनिमल मेकअप और नो जूलरी लुक के साथ इसे किसी भी साड़ी संग वियर कर अप्सरा लग सकती हैं।