200 करोड़ का जेट,250 लग्जरी गाड़ियां,आसमान में घर- भगोड़े अमीर की लाइफ

Lifestyle

200 करोड़ का जेट,250 लग्जरी गाड़ियां,आसमान में घर- भगोड़े अमीर की लाइफ

Image credits: our own
<p>विजय माल्या एक ऐसे अमीर इंसान का नाम है जिसके ऊपर बैंकों के 9000 करोड़ को हड़पने का आरोप है। सरकार विजय मालया को भगोड़ा घोषित कर चुकी है।</p>

भगोड़ा विजय मालया

विजय माल्या एक ऐसे अमीर इंसान का नाम है जिसके ऊपर बैंकों के 9000 करोड़ को हड़पने का आरोप है। सरकार विजय मालया को भगोड़ा घोषित कर चुकी है।

Image credits: our own
<p>एक बार फिर विजय माल्या चर्चा में है और इसकी वजह है बेंगलुरु में उनका आलीशान घर जो की हाई राइज़ इमारत के ऊपर बना हुआ है ।</p>

ये है मालया बेंगलुरु में आलीशान घर

एक बार फिर विजय माल्या चर्चा में है और इसकी वजह है बेंगलुरु में उनका आलीशान घर जो की हाई राइज़ इमारत के ऊपर बना हुआ है ।

Image credits: our own
<p>विजय माल्या के घर की तस्वीर को ट्विटर पर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्वीट करते हुए लिखा विजय माल्या का बेंगलुरू स्थित घर ।आसमान में व्हाइट हाउस</p>

आसमान में व्हाइट हाउस

विजय माल्या के घर की तस्वीर को ट्विटर पर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्वीट करते हुए लिखा विजय माल्या का बेंगलुरू स्थित घर ।आसमान में व्हाइट हाउस

Image credits: our own

व्हाइट हाउस इन द स्काई

यह विजय मालिया की सबसे बड़ी संपत्ति है जिसे व्हाइट हाउस इन द स्काई कहा जाता है और यह बेंगलुरु के यूबी सिटी के किंगफिशर टावर के 32 में और 33 वें फ्लोर पर है।

Image credits: our own

20 मिलियन का घर

रिपोर्ट के अनुसार इस घर की कीमत 20 मिलियन यानी 166 करोड  रुपए है। इस बिल्डिंग के 10 अपार्टमेंट में विजय माल्या के परिवार के लोग रहते हैं।

Image credits: our own

ग्जरी सुविधाओं वाला प्राइवेट जेट

विजय माल्या के पास अपना जेट था जो 2020 में नीलाम  कर दिया गया अमेरिका के कंपनी ने 56 करोड़ में इस जेट को खरीदा था। यह भारत का सबसे शानदार और लग्जरी सुविधाओं वाला प्राइवेट जेट था।

Image credits: our own

ढाई सौ से ज्यादा लग्जरी कार

मालया के पास ढाई सौ से ज्यादा लग्जरी और विंटेज कारों का कलेक्शन है जिसमें कैलिफोर्निया फेरारी स्पाइडर इन साइन जैगुआर शामिल है। 

Image credits: our own

प्राइवेट याट (नौका)

मालिया के पास एक प्राइवेट याट (नौका) भी है इसे इंडियन इंप्रेस नाम दिया गया था इस याट के साथ हेलीपैड भी था साल 2011 में से बेच  दिया गया। 

 

Image credits: our own

ट्वीट ने बढ़ाई मुश्किलें

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जीतते ही विजय माल्या बिल से बाहर आए और ट्वीट किया आरसीबी वूमेंस टीम को WPL जीतने की खूब बधाई। और इस ट्वीट के बाद मालया की ट्रोलिंग शुरू हो गई।

Image credits: our own

होली में लगेंगी देसी गर्ल , पहने Samantha Ruth Prabhu की 8 साड़ियां

सब रोककर पूछेंगे दाम, जब स्टाइल करेंगी 8 Blouse Designs

होली में लगेंगी रंग रंगीली, पहने तमन्ना भाटिया की साड़ियां

राधिका मार्चेंट की ड्रेस और पर्स की कीमत में कार खरीद लेंगे आप...