Lifestyle
विजय माल्या एक ऐसे अमीर इंसान का नाम है जिसके ऊपर बैंकों के 9000 करोड़ को हड़पने का आरोप है। सरकार विजय मालया को भगोड़ा घोषित कर चुकी है।
एक बार फिर विजय माल्या चर्चा में है और इसकी वजह है बेंगलुरु में उनका आलीशान घर जो की हाई राइज़ इमारत के ऊपर बना हुआ है ।
विजय माल्या के घर की तस्वीर को ट्विटर पर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने ट्वीट करते हुए लिखा विजय माल्या का बेंगलुरू स्थित घर ।आसमान में व्हाइट हाउस
यह विजय मालिया की सबसे बड़ी संपत्ति है जिसे व्हाइट हाउस इन द स्काई कहा जाता है और यह बेंगलुरु के यूबी सिटी के किंगफिशर टावर के 32 में और 33 वें फ्लोर पर है।
रिपोर्ट के अनुसार इस घर की कीमत 20 मिलियन यानी 166 करोड रुपए है। इस बिल्डिंग के 10 अपार्टमेंट में विजय माल्या के परिवार के लोग रहते हैं।
विजय माल्या के पास अपना जेट था जो 2020 में नीलाम कर दिया गया अमेरिका के कंपनी ने 56 करोड़ में इस जेट को खरीदा था। यह भारत का सबसे शानदार और लग्जरी सुविधाओं वाला प्राइवेट जेट था।
मालया के पास ढाई सौ से ज्यादा लग्जरी और विंटेज कारों का कलेक्शन है जिसमें कैलिफोर्निया फेरारी स्पाइडर इन साइन जैगुआर शामिल है।
मालिया के पास एक प्राइवेट याट (नौका) भी है इसे इंडियन इंप्रेस नाम दिया गया था इस याट के साथ हेलीपैड भी था साल 2011 में से बेच दिया गया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जीतते ही विजय माल्या बिल से बाहर आए और ट्वीट किया आरसीबी वूमेंस टीम को WPL जीतने की खूब बधाई। और इस ट्वीट के बाद मालया की ट्रोलिंग शुरू हो गई।