रील VS रियल, रणबीर की आलिया पर भारी पड़ी Rashmika Mandanna
lifestyle Jul 14 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
अंबानी फंक्शन में आलिया भट्ट लुक
अनंत-राधिका के संगीत से लेकर शादी तक में आलिया भट्ट महफिल लूट ले गईं लेकिन जब बात आशीर्वाद सेरेमनी की बात आई तो रणबीर कपूर की रियल वाइफ पर रील वाइफ बारी पड़ गईं।
Image credits: Our own
Hindi
रश्मिका ने आलिया को दी मात
अनंत-राधिका के फंक्शन में रश्मिका मंदाना भी पहुंची थीं। उन्होंने डार्क ब्लू कलमकारी एंबॉल्शिड साड़ी स्वीटहार्ट नेकलाइन पर बने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर की है।
Image credits: instagram
Hindi
आइवरी लहंगे में आलिया भट्ट
अंबानी फंक्शन के लिए आलिया भट्ट ने अनामिका खन्ना का पेस्टल आइवरी वर्क लहंगा चुना। जिसमें फ्लावर थ्री वर्क के साथ शीर और पिंक शेड फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
बैक वी नेक ब्लाउज में रश्मिका
हैवी साड़ी के साथ रश्मिका मंदाना ने ब्लाउज सिपंल रखा है। फ्रंट में स्वीटहार्ट नेकलाइन तो बैक में वी डिजाइन के साथ एक डोरी है जो साड़ी को परफेक्ट बना रही है।
Image credits: instagram
Hindi
आलिया ने चुना प्लीजिंग ब्लाउज
आलिया भट्ट ने आइवरी लहंगे के थ्री डी फ्लार पैर्टन पर प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज चुना है। जो क्लीवेज फ्लॉन्ट करने के साथ ब्रॉड शोल्डर को भी फैबुलस बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
सिंपल जूलरी में रश्मिका
रश्मिका मंदाना ने ओवर लुक सिंपल रखा। उन्होंने रॉयल ब्लू के साथ गोल्ड-ब्लू स्टोन नेकलेस वियर किया था,जो काफी प्यारा लग रहा था,उन्होंने हैवी इयररिंग्स जगह लाइवेट इयररिंग्स चुनें।
Image credits: instagram
Hindi
आलिया भट्ट ने पहनी हैवी जूलरी
वहीं दूसरी तरफ आलिया भट्ट ने व्हाइट पिंक शेड आइवरी लहंगे को अनकट डायमंड हैवी चोकर नेकलेस के साथ कंप्लीट किया। उन्होंने हैवी इयररिंग्स भी पहन रखे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
सेम हेयरस्टाइल में आलिया-रश्मिका
आलिया-रश्मिका का लुक भले डिफरेंट हो लेकिन दोनों ने एक जैसी हेयरस्टाल चुनते हुए स्लीक बन बनाया है। जो लहंगा-साड़ी के साथ प्यारा लग रहा है।