Hindi

मेहमानों पर अंबानी ने लुटाए करोड़ों,गेस्ट को गिफ्ट की गोल्ड वॉच

Hindi

शादी के बंधन में बंधे अनंत-राधिका

मुकेश-नीता अंबनी के छोटे बेटे अनंत अंबानी लेडीलव राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंध है। दोनों 12 जुलाई को सात फेरे लिये। इस सेरेमनी में देश-विदेश की नामी हस्तियां पहुंचीं।

Image credits: Our own
Hindi

तीनों दिन तक शादी का फंक्शन

वहीं शादी के बाद 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई। जहां पीएम मोदी -शंकराचार्य, धर्मगुरुओं ने शिरकत की। बता दें, इस आलीशान शादी में लगभग 5 हजार करोड़ खर्च होने का अनुमान है। 

Image credits: instagram
Hindi

मेहमानों को गिफ्ट मिली करोड़ों की घड़ी

इतना ही नहीं अंबानी फैमिली ने खास मेहमानों को अनंत-राधिका की शादी का खास तोहफा दिया है। जिसकी कीमत करोड़ों में है। उन्होंने स्पेशल गेस्ट को करोड़ों की घड़ी दी है। 

Image credits: instagram
Hindi

चर्चा में अनंत अंबानी का वेडिंग गिफ्ट

खास दोस्तों को अनंत अंबानी का वेडिंग गिफ्ट देना सुर्खियां बंटोर रहा है। उन्होंने शाहरूख खान,रणबीर सिंह समेत कई खास मेहमानों को लग्जरी ब्रांड Audemars Pigue लिमिटेड एडिशन वॉच दी है।

Image credits: instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हैं,जहां सेलेब्स घड़ी को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। खास मेहमानों को Audemars Pigue को 18 कैरेट गोल्ड वॉच गिफ्ट की गई,जिसकी कीमत 2 करोड़ है।

Image credits: others
Hindi

अंबानी परिवार ने खरीदे 25 पीस

दोस्तों के लिए अनंत अंबानी ने खास तौर से 25 घड़ियों का ऑर्डर दिया था। 18 कैरेट गोल्ड से तैयार इसी घड़ी को खास उसका डायल बनाता है। जहां   बीच में सफायर क्रिस्टल लगे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

घड़ी की कीमत में खरीद लेंगे फ्लैट

अंबानी फैमिली लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती है। ऐसे में 2 करोड़ में जहां उन्होंने गेस्ट को घड़ी गिफ्ट की है, मीडिल क्लास दिल्ली-मुंबई में बेहतरीन फ्लैट खरीद लेगा। 

Image credits: instagram

पार्टी में दिखेंगी शाही,3K में रीक्रिएट करें Alia Bhatt का साड़ी लुक

OMG! अंबानी फंक्शन की जान बनें ये 8 ब्लाउज,आलिया-जाह्नवी ने लूटी महफिल

अनंत के फंक्शन में ऐश्वर्या राय से दोगुना फैशनेबल दिखीं बेटी आराध्या

कस्टम Saree में महफिल लूट ले गईं मीरा राजपूत, शाहिद की आंखों में खोईं