सारा मोहल्ला होगा दीवाना, जब पहन कर निकलेंगी सारा अली खान के लहंगे
Hindi

सारा मोहल्ला होगा दीवाना, जब पहन कर निकलेंगी सारा अली खान के लहंगे

पिंक लहंगा
Hindi

पिंक लहंगा

पिंक कलर के लहंगे पर हैवी सिल्वर एंब्रॉयडरी है। सारा ने रोज़ी मेकअप और टाई हेयर से टीम अप किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही है।

Image credits: our own
मरून हैवी लहंगा
Hindi

मरून हैवी लहंगा

 ब्राइडल लहंगा ढूंढ रही हैं तो सारा का  मरून लहंगा परफेक्ट है। इसके साथ सारा ने डबल शेड का नेट दुपट्टा कैरी किया है। ब्राइडल ज्वेलरी और हैवी मेकअप से उन्होंने टीम अप किया है।

Image credits: our own
सिल्क लहंगा
Hindi

सिल्क लहंगा

डांस फंक्शन हो या फिर सहेली की सगाई सारा का यह सिल्क लहंगा एकदम परफेक्ट है। सारा ने मैचिंग ज्वैलरी हाइलाइट मेकअप और पोनीटेल से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

नेट लहंगा

लाइट ब्राउन नेट लहंगे पर सिक्विन और जरी का काम है। सारा ने न्यूड मेकअप और मोतियों की ज्वेलरी से टीम अप किया है आप चाहे तो कुंदन की ज्वेलरी भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

रेड लहंगा

अगर आप रेड कलर में सिंपल और सोबर लहंगा ढूंढ रही हैं तो सारा के इस लहंगे को कॉपी कर सकती हैं जिसका दुपट्टा काफी हैवी है। सारा ने यहां मिनिमल मेकअप और मांग टीका से टीम अप किया है। 

Image credits: our own
Hindi

ब्राइडल लहंगा

अगर आप रिसेप्शन के लिए लाइट शेड में लहंगा तलाश रही है तो सारा का यह ब्राइडल लहंगा एकदम परफेक्ट है। इसके साथ अमेरिकन डायमंड या डायमंड ज्वेलरी शानदार लगेगी।

 

Image credits: our own
Hindi

हेवी एंब्रायडर्ड लहंगा

दुल्हन के लिए सारा का यह लहंगा भी ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इस पर सिल्वर जरी का काम है। भरे काम के इस लहंगे के साथ अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी शानदार लगेगी।

Image credits: our own

छोड़िये शिमला मनाली,घूम लें राजस्थान का इकलौते हिल स्टेशन Mount Abu

लाहौर और कराची में बढ़ जाती है गर्मी, जब ये हसीना पहनती है साड़ी

ब्यूटीफुल लगेगी नारी , जब पहनेगी रश्मिका मंदाना सी 8 साड़ी

10 साल से डिप्रेशन में थे आमिर खान के भांजे, अब जीने का सहारा ये लड़की