लाहौर और कराची में बढ़ जाती है गर्मी, जब ये हसीना पहनती है साड़ी
Image credits: our own
प्लेन मरून साड़ी
माहिरा ने प्लेन मरून साड़ी के साथ स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है। गले में मोती की माला, खुले बाल और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह डीसेंट लग रही हैं।
Image credits: our own
ऑर्गेनसा साड़ी
बीज ऑर्गेनसा साड़ी के साथ माहिरा ने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। बालों का बन, हैवी चोकर और मिनिमल मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत सुंदर लग रही हैं।
Image credits: our own
सैटिन साड़ी
सैटिन साड़ी के साथ माहिरा ने हेवी एंब्रायडर्ड फ्रंट ओपन ब्लाउज पहना है। हाइलाइटेड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह परी लग रही है।
Image credits: our own
इंडो वेस्टर्न साड़ी
माहिरा ने यहां इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनी है। आंखों पर गॉगल, हाई हील फुटवियर और खुले बालों से उन्होंने टीम अप किया है जिसमें वह गॉर्जियस लग रही है।
Image credits: our own
शिफॉन साड़ी
एंब्रायडर्ड शिफॉन साड़ी के साथ माहिरा ने नूडल स्ट्रैप ब्लाउज कैरी किया है। बालों की चोटी और कानों में स्टड से टीम अप किया है।
Image credits: our own
कॉटन साड़ी
पोल्का प्रिंट की कॉटन साड़ी के साथ माहिरा ने ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। बालों की चोटी, लाइट मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।
Image credits: our own
येलो शिफॉन साड़ी
येलो कलर की शिफॉन साड़ी के साथ माहिरा ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। बालों का बन हैवी स्टड्स और न्यूड मेकअप से लुक कंप्लीट किया है।