प्राइवेट जेट,लंदन में करोड़ों का बंगला, राजाओं जैसी लाइफ जीते हैं अजय
Hindi

प्राइवेट जेट,लंदन में करोड़ों का बंगला, राजाओं जैसी लाइफ जीते हैं अजय

1991 में पहली फिल्म किया था अजय ने
Hindi

1991 में पहली फिल्म किया था अजय ने

Ajay Devgn ने ‘फूल और कांटे’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी, जो करोड़ों के मालिक हैं, स्लाइड में हम अजय की एक्सपेंसिव चीजों से रूबरू करवाएंगे, जिनकी कीमत सुन आप दंग रह जाएंगे। 

Image credits: our own
84 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट
Hindi

84 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट

अजय देवगन उन अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके पास अपना प्राइवेट जेट है। ये जेट अजय ने साल 2010 में खरीदा था,इस जेट का नाम हॉकर 800 है।  इसकी कीमत 84 करोड़ रुपये है। 

Image credits: our own
शिवशक्ति में रहते हैं अजय देवगन
Hindi

शिवशक्ति में रहते हैं अजय देवगन

अजय देवगन का  बंगला मुंबई के जुहू में स्थित हैं। इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है। इस बंगले में जिम, प्राइवेट स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स रूम, लाइब्रेरी के अलावा एक मिनी थिएटर भी है।

Image credits: our own
Hindi

वैन की कीमत करोड़ों में

अजय देवगन की वैनिटी वैन की कीमत भी करोड़ों में है। जिसमें सुपर लग्जरी इंटीरियर लगा हुआ है. एक्टर की वैन में आपको बेडरूम, मिनी बार और लाउंज जैसी सुविधाएं देखने को मिलेंगी।

Image credits: our own
Hindi

लंदन में 55 करोड़ का बंगला

 अजय देवगन ने लंदन में भी एक बंगला खरीद रखा है। लंदन के पार्कलेन में मौजूद इस लग्जीरियस बंगले की कीमत करीब 55 करोड़ रुपए है।

Image credits: our own
Hindi

572 करोड़ की कुल संपत्ति के मालिक हैं अजय देवगन

 

अजय देवगन की नेट वर्थ 572 करोड़ रुपए है। उनकी कमाई फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन एक फिल्म की 50 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।

Image credits: our own
Hindi

पार्टियों से रहते हैं दूर अजय

अजय देवगन के बारे में आपने सुना ही होगा कि वह पार्टियों में नहीं जाते हैं। इसके अलावा वह हाई-फाई होने से भी बचते हैं और उनकी सिंपलिसिटी ही फैंस का मन मोह जाती है।

Image credits: our own

100 करोड़ का घर! ह्रितिक रोशन हैं सलमान,आमिर से कई गुना अमीर

7 दिन में घटेगा 5 किलो वज़न , फॉलो करें शिल्पा शेट्टी का डाइट प्लान

लोहड़ी पर ससुराल में बनाएं सरसों का साग, नोट करें Easy Recipe

Ileana D'Cruz के एथनिक लुक्स आप भी करें Try