Lifestyle

शराब की लत: क्यों और कैसे लगती है?

Image credits: unsplash

गम हो या खुशी, शराब बन गई साथी

बहुत से लोग शराब के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं। लेकिन कब ये आदत में बदल जाती है, इसका पता नहीं चलता।

Image credits: Social Media

शराब की लत क्यों लगती है?

मस्तिष्क में डोपामिन न्यूरॉन शराब के असर को बढ़ाता है, जिससे बार-बार पीने की इच्छा होती है।

Image credits: Social Media

RASGRF-2 जीन की भूमिका

RASGRF-2 जीन मस्तिष्क में डोपामिन रिलीज को तेज करता है, जिससे शराब पीने का आनंद बढ़ जाता है।

Image credits: Social Media

रिसर्च क्या कहती है?

14 साल के 663 बच्चों पर की गई स्टडी में पाया गया कि जिनमें RASGRF-2 जीन था, उन्होंने शराब की आदत को जल्दी अपनाया।

Image credits: Social Media

संगति का असर

सिर्फ जीन नहीं, संगति भी शराब की लत का कारण हो सकती है। शराबी लोगों के साथ समय बिताने से लत की संभावना बढ़ती है।

Image credits: Social Media

शराब की लत से बचने का तरीका

शराब की लत से बचना मानसिक स्थिति और इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है। सही समय पर निर्णय लेना जरूरी है।

Image credits: pexels

शराब की लत: समझें और बचें

शराब की लत आपके स्वास्थ्य और जीवन को प्रभावित कर सकती है। समय रहते सतर्क रहें।

Image credits: pexels
Find Next One