अनंत अंबानी के संगीत में इन हसीनाओं का बोलबाला,बोल्ड ब्लाउज में जलवे
Hindi

अनंत अंबानी के संगीत में इन हसीनाओं का बोलबाला,बोल्ड ब्लाउज में जलवे

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी
Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी शुरू हो गई है। जहां एक से बढ़कर बॉलीवुड सेलेब पहुंचे। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस लुक वायरल है जो हम आपके लिए लेकर आए हैं। 

Image credits: Varinder Chawla
गोल्डन लहंगे में सारा अली खाना
Hindi

गोल्डन लहंगे में सारा अली खाना

सारा अली खान ने फिश कट गोल्डन लहंगा पहना है। उन्होने क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए फुल स्लीव स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुना। आप भी इस ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। 

Image credits: Our own
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

गोल्डन शीयर साड़ी में माधुरी दीक्षित बिजलियां गिरा रही हैं। उन्होंने शोल्डर फ्लॉन्ट करते हुए ब्रॉड डिजाइन में वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप साड़ी संग ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

अनन्या पांडे की ट्रिपल शेड साड़ी का क्या ही कहना। यंग गर्ल्स पर ये साडी़ खूब खिलेगा। उन्होंने पिंक ट्यूब ब्लाउज टीमअप किया। अगर ब्रेस्ट छोटे हैं तो ऐसा ब्लाउज लहंगा-साड़ी चुनें। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक लहंगे में आलिया भट्टा का क्या ही कहना। उन्होने ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। उन्होने आउटफिट फ्लॉन्ट करने के लिए केवल गोल्डन इयररिंग्स पहने हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन

रेड गोटा वर्क लहंगे में नेशनल क्रश सोमन बाजवा के क्या ही कहनें। उन्होने स्वीटहार्ट प्लीजिंग नेकलाइन में फुल स्लीव ब्लाउज चुना है। आप भी इससे इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

करिश्मा तन्ना ने अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में पर्ल वर्क लहंगा चुना। जिसके बाद वह फुल स्लीव मैचिंग ब्लाउज में नजर आईं। आप भी इस ब्लाउज के साथ ग्रीन नेकलेस वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

साक्षी धोनी ने बेबी पिकं लहंगे में डीप नेक ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। जिसमें स्टोनवर्क किया गया है। अगर रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: Our own

Gen Z पर भारी पड़ी धक-धक गर्ल,अनंत-राधिका संगीत में छाया हुस्न का मेला

भाई के संगीत में Isha Ambani का बोल्ड लुक,खूबसूरती देख शरमाएं पतिदेव

संगीत सेरेमनी में छाई Radhika Merchant,पेस्टल लहंगे में लगीं अप्सरा

सीक्वेन से जरी वर्क तक,राधिका की संगीत नाइट से चुनें 7 चमचमाते Outfits