अनंत अंबानी के संगीत में इन हसीनाओं का बोलबाला,बोल्ड ब्लाउज में जलवे
lifestyle Jul 05 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Our own
Hindi
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की संगीत सेरेमनी
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी शुरू हो गई है। जहां एक से बढ़कर बॉलीवुड सेलेब पहुंचे। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस लुक वायरल है जो हम आपके लिए लेकर आए हैं।
Image credits: Varinder Chawla
Hindi
गोल्डन लहंगे में सारा अली खाना
सारा अली खान ने फिश कट गोल्डन लहंगा पहना है। उन्होने क्लीवेज फ्लॉन्ट करते हुए फुल स्लीव स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुना। आप भी इस ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
वी नेक ब्लाउज डिजाइन
गोल्डन शीयर साड़ी में माधुरी दीक्षित बिजलियां गिरा रही हैं। उन्होंने शोल्डर फ्लॉन्ट करते हुए ब्रॉड डिजाइन में वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। आप साड़ी संग ऐसा ब्लाउज चुन सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
ट्यूब ब्लाउज डिजाइन
अनन्या पांडे की ट्रिपल शेड साड़ी का क्या ही कहना। यंग गर्ल्स पर ये साडी़ खूब खिलेगा। उन्होंने पिंक ट्यूब ब्लाउज टीमअप किया। अगर ब्रेस्ट छोटे हैं तो ऐसा ब्लाउज लहंगा-साड़ी चुनें।
Image credits: Our own
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
ब्लैक लहंगे में आलिया भट्टा का क्या ही कहना। उन्होने ब्लैक ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे स्टाइल किया है। उन्होने आउटफिट फ्लॉन्ट करने के लिए केवल गोल्डन इयररिंग्स पहने हैं।
Image credits: Our own
Hindi
फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन
रेड गोटा वर्क लहंगे में नेशनल क्रश सोमन बाजवा के क्या ही कहनें। उन्होने स्वीटहार्ट प्लीजिंग नेकलाइन में फुल स्लीव ब्लाउज चुना है। आप भी इससे इंस्प्रिेशन ले सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन
करिश्मा तन्ना ने अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में पर्ल वर्क लहंगा चुना। जिसके बाद वह फुल स्लीव मैचिंग ब्लाउज में नजर आईं। आप भी इस ब्लाउज के साथ ग्रीन नेकलेस वियर कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
डीप नेक ब्लाउज डिजाइन
साक्षी धोनी ने बेबी पिकं लहंगे में डीप नेक ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया है। जिसमें स्टोनवर्क किया गया है। अगर रिवीलिंग ब्लाउज पसंद हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं।