Lifestyle

Gen Z पर भारी पड़ी धक-धक गर्ल,अनंत-राधिका संगीत में छाया हुस्न का मेला

Image credits: our own

धक-धक गर्ल के हुस्न के हैं जलवे

अनंत राधिका के संगीत सेरेमनी में माधुरी दीक्षित में गोल्डन जरी वर्क वाली ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनी थी। माधुरी दीक्षित का लुक Gen Z पर भारी पड़ता दिखा।

Image credits: our own

ऑफ शोल्डर ब्लाउज साड़ी में खुशी कपूर

आर्चीज एक्ट्रेस खुशी कपूर ने मैजेंटा पिंक कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी। उनका साड़ी लुक वाकई देखने लायक है।

Image credits: our own

नव्या नवेली का हॉट अवतार

रेड कलर की साटन स्कर्ट लुक में नव्या नवेली बेहद हॉट लगीं। नव्या ने कुंदन और डायमंड चोकर संग लुक पूरा किया।

Image credits: our own

सिल्वर हैवी एम्ब्रॉयडरी में सारा

एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में जादू बिखेरा। सारा ने सिल्वर हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला लहंगा चुना।

Image credits: our own

फ्लोरल लहंगे में विद्या बालन

एक्ट्रेस विद्या बालन भी राधिका और अनंत की संगीत सेरेमनी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा पहना था।

Image credits: our own

लॉन्ग एम्ब्रॉयडरी सूट में जेनेलिया डिसूजा

जुदा अंदाज में अनंत अंबानी की संगीत सेरेमनी में पहुंची जेनेलिया ने लॉन्ग ग्रीन एम्ब्रॉयडरी वाला सूट पहना था। वहीं रितेश देशमुख व्हाइट सूट में नज़र आए।

Image credits: our own

भाई के संगीत में Isha Ambani का बोल्ड लुक,खूबसूरती देख शरमाएं पतिदेव

संगीत सेरेमनी में छाई Radhika Merchant,पेस्टल लहंगे में लगीं अप्सरा

सीक्वेन से जरी वर्क तक,राधिका की संगीत नाइट से चुनें 7 चमचमाते Outfits

फैशन क्वीन से कम नहीं Nita Ambani की बहन, संगीत में पहना खास लहंगा