Hindi

पहले 'आलू' जैसी दिखती थीं Alia Bhatt, इस डाइट से कम किया 16Kg वजन

Hindi

पहले कुछ ऐसी दिखती थीं आलिया भट्ट

एक वक्त था जब आलिया भट्ट मोटापे का शिकार हुआ करती थीं, उनका वेट 67 किलो था, इतना ही नहीं, Student Of the Year फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने 16 किलो वजन घटाया था। 

Image credits: our own
Hindi

इस तरह आलिया भट्ट ने कम किया था वजन

आलिया भट्ट का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान रह गया था। वहीं उन्होंने वजन कम करने के लिए 80 फीसदी तक डाइट फ्लान पर 20 प्रतिशत तक एक्सरसाइज पर काम किया था। 

Image credits: Instagram
Hindi

किस डाइट प्लान को फॉलो करतीं थीं आलिया?

आलिया के दिन की शुरुआत शुरुआत योगा से होती थी। वह सुबह उठकर योगा करना पसंद करती थीं। जिसके बाद वह जिम जाती थीं। जिम में फिटनेस ट्रेनर के मुताबिक एक्सरसाइज करती थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया भट्ट का फिटनेस रुटीन

एक्ट्रेस वीक में 4-5 दिन जिम जाती थीं। वह कार्डियो,वेट ट्रेनिंग और डांस करना पसंद करती थीं। इसके अलावा कभी-कभी रनिंग भी उनकी लाइफस्टाइल का हिस्सा हुआ करता था।

 

Image credits: Social Media
Hindi

आलिया भट्ट का ब्रेकफास्ट

आलिया ब्रेकफास्ट में वेजिटेबल सूप,कॉर्नफेल्क्स,अंडे का सफेद पार्ट या फिर पपीता खाना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस ने नाश्ते में इडली-सांभर भी पसंद है। जो उन्हें प्रोटीन देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

सिंपल लंच खाती आलिया भट्ट

लंच में आलिया भट्ट दाल,चावल और दो रोटी खाना पसंद करती हैं। वह खाने के साथ दही जरुर लेती हैं। इसके अलावा कभी-कभी वह चिकन या क्विनोआ भी खाती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

मिड इवेनिंग स्नेक्स में इडली साभंर

आलिया भट्ट को इडली सांभर बेहद पसंद है। वह मिड इवनिंग स्नेक्स में इसे खाना पसंद करती हैं। अगर वह ये नहीं खाती हैं तो बिना शुगर के ग्रीन टी पीती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

आलिया भट्ट का डिनर

आलिया डिनर में लो कैलोरी खाना खाती हैं। सब्जियां, चावल और उसकी पसंद की एक कटोरी दाल और चिकन ब्रेस्ट शामिल होता है। वह 8-8.30 बजे तक डिनर कर लेती हैं। 

Image credits: Instagram

50 में भी दिखेंगी जवां, अगर पहन लिए Preity Zinta जैसे आउटफिट

Breast Shape- ढीले और लटके स्तन में उभार के लिए सेलेक्ट करें सही ब्रा

पड़ोसी का धड़केगा दिल, जब पहनेगी विद्या बालन के झुमके

गर्मियों में लगेगी सुपर कूल, कॉपी करें Masaba Gupta के साड़ी कलेक्शन