50 में भी दिखेंगी जवां, अगर पहन लिए Preity Zinta जैसे आउटफिट
lifestyle Apr 19 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
प्रीति जिंटा का वेलवेट ग्रीन सूट
घर में शादी है लेकिन साड़ी-लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं तो प्रीति जिंटा की तरह वेलवेट पैटर्न का सूट पहनें। सूट के बॉटम में हैवी सिल्वर एंब्रॉयडरी की गई है। जो हैवी लुक दे रही है।
Image credits: insta
Hindi
ब्लैक साड़ी में प्रीति जिंटा का स्टनिंग लुक
पार्टी लुक के लिए एक्ट्रेस की व्हाइट एब्रॉयडरी ब्लैक साड़ी बेस्ट है। इसे आप फुल स्लीव ब्लाउज और नो जूलरी के साथ पेयर करें। अटायर काफी रॉयल है तो मेकअप सिंपल रखे जिससे लुक खिलेगा।
Image credits: insta
Hindi
गोल्डन एंब्रॉयडरी लहंगा
लहंगा भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है आप गोल्डन एब्रॉयडरी लहंगे को ब्रालेट या स्लीवलेस ब्लाउज संग टीमअप करें। प्रीत जिंटा ने नो जूलरी लुक चुना आप भी इसे चुन सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
पिंक कलीदार सूट
कलीदार सूट हटकर लुक देते हैं। कुछ सिंपल ढूंढ रही हैं तो प्रीति जिंटा का ये लुक ट्राई कर सकती हैं। उन्होंने कम घेरदार प्लाजो और हैवी इयररिंग्स के साथ इसे पेयर किया है।
Image credits: insta
Hindi
ब्लैक बॉडीकॉन गाउन
एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो प्रीति जिंटा के ब्लैक बॉडीकॉन गाउन से परफेक्ट कुछ नहीं है। आप स्लीवलेस गाउन को सिल्वर जूलरी संग रिक्रिएट कर गजब का लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
अनारकली सूट
अनारकली सूट हर ओकेजन के लिए बेस्ट रहते हैं। आप भी प्रीति जिंटा जैसा सूट को हैवी दुपट्टे और जूलरी के साथ रिक्रिएट करें। रेडीमेड 2 हजार के अंदर इससे भी अच्छा सूट मिल जाएगा।
Image credits: insta
Hindi
प्रिंटेड कुर्ती विद प्लाजो
समर में आप प्रीति जिंटा की तरह रेड प्लाजो के साथ मीडिट कट फुल स्लीव कुर्ती ट्राई कर सकती हैंं। ये इवेंट और ऑफिस दोनों जगह के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश आउटफिट है।