Lifestyle
अदिति राव हैदरी चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए वीट, मिल्क और हनी का फेस पैक चेहरे में अप्लाई करती हैं। इस पैक से उनकी स्किन को कसावट मिलती है।
अदिति राव हैदरी बता चुकी हैं कि वो चेहरे में एलोवेरा जैल, बेसन, ओट्स, पपीता, टमाटर जरूर लगाती हैं। इन सभी से उनके चेहरे का निखार बढ़ता है
अदिति राव हैदरी न सिर्फ घर में बल्कि बाहर भी चेहरे की केयर रखती हैं। उनके बैग में हमेशा सनस्क्रीन, फेशियल स्प्रे और टिशू रहता है।
अदिति अपने पर्स में आयुर्वेदिक क्रीम Kailash jeevan जरूर रखती हैं ताकि चेहरे में पिंपल या एक्ने की समस्या न हो। अदिति मानती हैं कि इसमें गजब की हीलिंग पावर है।
अदिति स्किन के इनर ग्लो के लिए खाने में एंटीऑक्सीडेंट फूड, फैटी एसिड रिच फूड जरूर खाती हैं। स्किन की सेल्स को हाइड्रेशन देने के लिए अदिति घी का इस्तेमाल कर करती हैं।
अदिति राव न सिर्फ स्किन बल्कि बालों की खूबसूरती का भी ध्यान रखती हैं। बालों को धोने के बाद अदिति Moroccanoil मास्क लगाती हैं ताकि बालों को स्ट्रेंथ मिल सके।
अदिति राव हैदरी चाहे जितनी भी बिजी क्यों न हो, वो सर्किट ट्रेनिंग के लिए 30 मिनट जरूर निकाल लेती हैं। अदिति मानती हैं कि इससे उनके शरीर को एनर्जी मिलती है।
अदिती के खूबसूरत चेहरे में मेकअप कम और इनर ग्लो ज्यादा है। खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए अदिति केवल लाइट मस्कारा और बोल्ड लिप्स लुक मेकअप पसंद करती हैं।