Lifestyle

Aditi Rao Hydari के ब्यूटी टिप्स अपनाकर हीट वेव में पाएंगी खिला चेहरा

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari

वीट, मिल्क और हनी का फेस पैक

अदिति राव हैदरी चेहरे की चमक को बरकरार रखने के लिए वीट, मिल्क और हनी का फेस पैक चेहरे में अप्लाई करती हैं। इस पैक से उनकी स्किन को कसावट मिलती है। 

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari

चेहरे पर टमाटर से लेकर पपीता तक लगाती हैं अदिति

अदिति राव हैदरी बता चुकी हैं कि वो चेहरे में एलोवेरा जैल, बेसन, ओट्स, पपीता, टमाटर जरूर लगाती हैं। इन सभी से उनके चेहरे का निखार बढ़ता है

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari

चेहरे की तीन चीजों से देखभाल करती हैं अदिति

अदिति राव हैदरी न सिर्फ घर में बल्कि बाहर भी चेहरे की केयर रखती हैं। उनके बैग में हमेशा सनस्क्रीन, फेशियल स्प्रे और टिशू रहता है। 
 

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari

त्वचा के लिए आयुर्वेदिक क्रीम

अदिति अपने पर्स में आयुर्वेदिक क्रीम Kailash jeevan जरूर रखती हैं ताकि चेहरे में पिंपल या एक्ने की समस्या न हो। अदिति मानती हैं कि इसमें गजब की हीलिंग पावर है।
 

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari

त्वचा के लिए हेल्दी डाइट

अदिति स्किन के इनर ग्लो के लिए खाने में एंटीऑक्सीडेंट फूड, फैटी एसिड रिच फूड जरूर खाती हैं। स्किन की सेल्स को हाइड्रेशन देने के लिए अदिति घी का इस्तेमाल कर करती हैं। 

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari

मोरोकैनोइल मास्क से बालों की खूबसूरती

अदिति राव न सिर्फ स्किन बल्कि बालों की खूबसूरती का भी ध्यान रखती हैं। बालों को धोने के बाद अदिति  Moroccanoil मास्क लगाती हैं  ताकि बालों को स्ट्रेंथ मिल सके।
 

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari

अच्छी स्किन के लिए सर्किट ट्रेनिंग

अदिति राव हैदरी चाहे जितनी भी बिजी क्यों न हो, वो सर्किट ट्रेनिंग के लिए 30 मिनट जरूर निकाल लेती हैं। अदिति मानती हैं कि इससे उनके शरीर को एनर्जी मिलती है। 

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari

स्किन में ज्यादा मेकअप नहीं करती हैं अदिति

अदिती के खूबसूरत चेहरे में मेकअप कम और इनर ग्लो ज्यादा है। खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए अदिति केवल लाइट मस्कारा और बोल्ड लिप्स लुक मेकअप पसंद करती हैं। 
 

Image credits: instagram/Aditi Rao Hydari

सखी-सहेली पूछेंगी दाम, स्टाइल करें Shraddha Kapoor के Blouse Designs

देखने में लगती थी भद्दी! 106KG की महिला ने घटाया लिया 45KG वजन

Divya Khossla के 8 बोल्ड चोली-ब्लाउज डिजाइन,BFF की शादी मचाएंगे बवाल

मां से ज्यादा होते बेटी के चर्चे, ऐसी जूलरी पहनती हैं Isha Ambani