Lifestyle

सखी-सहेली पूछेंगी दाम, स्टाइल करें Shraddha Kapoor के Blouse Designs

Image credits: Pinterest

टाई ब्लाउज डिजाइन

श्रद्धा कपूर ने येलो-पिंक साड़ी के साथ गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है । जहां टाई डिजाइन में एक्सट्रा स्लीव एड की गई है। आप भी इसे प्लेन साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज डिजाइन

लहंगा हो या फिर साड़ी श्रद्दा कपूर जैसा स्वीटहार्ट नेक लाइन ब्लाउज किसी भी आउटफिट के लिए सिलवा सकती हैं। टेलर 500 रुपए के अंदर ऐसी डिजाइन सिल देगा। 

Image credits: our own

हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग ब्लाउज नहीं पहनती हैं तो श्रद्धा कपूर का हार्टशेप ब्लाउज डिजाइन भी ऑप्शन बना सकती हैं। ये लहंगे के साथ गजब लगता है। जहां सारा फोकस केवल नेकलाइन पर होता है।

Image credits: Pinterest

हॉल्टर नेक बैकलेस ब्लाउज

अगर जूलरी पहनना पसंद नहीं है तो हॉल्टर नेक ब्लाउज से बढ़िया कुछ है नहीं। इसे प्लेन-हैवी साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। श्रद्धा कपूर ने प्लेन साड़ी को ब्लाउज से यूनिक लुक दिया है।

Image credits: instagram

यू नेक ब्लाउज डिजाइन

वी नेक तो सब पहनते हैं आप श्रद्धा कपूर जैसा यू नेक डिजाइन में ब्लाउज सिलवा सकती हैं। साथ में हैवी नेकलेस बढ़िया लगेगा। मिनिमल लुक अटायर की खूबसूरती बढ़ाएगा। 

Image credits: Pinterest

नूडल्स स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

लहंगे के लिए ब्लाउज की तलाश है तो नूडल्स स्ट्रिप पर श्रद्धा कपूर जैसा ब्रालेट वियर कर सकती हैं। ये सिंपल होने के साथ स्टाइलिश भी लगता है। नो मेकअप लुक आउटफिट को गॉर्जियस लुक देगा।

Image credits: Pinterest

प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज

लहंगे के साथ क्लीवेस फ्लॉन्ट करना चाहती हं तो स्लीवलेस पैर्टन पर श्रद्धा कपूर का प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज ट्राई करें। साथ में सिल्वर नेकलेस और इयररिंग्स अच्छे लगेंगे। 

Image credits: Pinterest

ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक बनारसी लहंगे में श्रद्धा कपूर हसीन लग रही हैं। आप भी ऑप शोल्डर ब्लाउज को साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं। बाजार में इस तरह के ब्लाउज कई डिजाइन पैर्टन पर मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest

देखने में लगती थी भद्दी! 106KG की महिला ने घटाया लिया 45KG वजन

Divya Khossla के 8 बोल्ड चोली-ब्लाउज डिजाइन,BFF की शादी मचाएंगे बवाल

मां से ज्यादा होते बेटी के चर्चे, ऐसी जूलरी पहनती हैं Isha Ambani

टुकुर-टुकुर देखेंगे पतिदेव, जब पहनेंगी Surbhi Jyoti जैसे सूट-साड़ी