प्लेन पैंट के बजाय ट्राई करें 7 पैंट डिजाइन, लगेंगी एकदम माशाअल्लाह
Image credits: pinterest
थ्रेड लटकन पैंट
कॉटन सूट से लेकर सिल्क सूट तक में आप सूट पैंट डिजाइन कैरी कर सकती हैं। सिल्क सूट के साथ प्लेन थ्रेड लटकन पैंट आपके लुक को इनहेंस करेगा।
Image credits: pinterest
प्लीटेड पैंट
मॉर्डन लुक के लिए आप सूट के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो प्लीटेड पैंट ट्राई करें। पैंट डिजाइन में ऐसे पैंट आपको आसानी से 600 रुपये में मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
लेस डिजाइन पैंट
गर्मियों में लेस डिजाइन के सूट और पैंट बहुत पॉपुलर हो जाते हैं। आप प्लेन सूट के साथ लेस डिजाइन पैंट कैरी कर लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।
Image credits: pinterest
नेट एम्ब्रॉयडर्ड पैंट
पार्टी वियर लुक के लिए सूट के साथ नेट एम्ब्रॉयडर्ड पैंट कैरी किए जा सकते हैं। आपको स्ट्रेट लेंथ सूट के बजाय नी लेंथ सूट कैरी करना चाहिए ताकि पैंट का डिजाइन उभर कर सामने आए।
Image credits: pinterest
कटवर्क पैंट
कॉटन सूट के साथ प्लेन पैंट चुनने के बजाय आप कटवर्क पैंट वियर कर सकती हैं। आपको ऐसे पैंट टेलर से बनवाने चाहिए ताकि आप अपनी पसंद का कटआउट चुन सकें।
Image credits: pinterest
बो डिजाइन पैंट
पैंट में बो डिजाइन आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देगा। अगर आपने ऐसा पैंट ट्राई नहीं किया है तो टेलर से कहकर कस्टमाइज करा सकती हैं।
Image credits: pinterest
पर्ल वर्क पैंट
आजकल पैंट का चलन बहुत बढ़ गया है। प्लेन पैंट पहनने से बेहतर है कि उसमें कुछ क्रिएटिविटी की जाए। सिंपल मोतियों की लटकन पैंट को खूबसूरत बना देगी।