प्लेन पैंट के बजाय ट्राई करें 7 पैंट डिजाइन, लगेंगी एकदम माशाअल्लाह
Hindi

प्लेन पैंट के बजाय ट्राई करें 7 पैंट डिजाइन, लगेंगी एकदम माशाअल्लाह

Hindi

थ्रेड लटकन पैंट

कॉटन सूट से लेकर सिल्क सूट तक में आप सूट पैंट डिजाइन कैरी कर सकती हैं। सिल्क सूट के साथ प्लेन थ्रेड लटकन पैंट आपके लुक को इनहेंस करेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

प्लीटेड पैंट

मॉर्डन लुक के लिए आप सूट के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो प्लीटेड पैंट ट्राई करें। पैंट डिजाइन में ऐसे पैंट आपको आसानी से 600 रुपये में मिल जाएंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

लेस डिजाइन पैंट

गर्मियों में लेस डिजाइन के सूट और पैंट बहुत पॉपुलर हो जाते हैं। आप प्लेन सूट के साथ लेस डिजाइन पैंट कैरी कर लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

नेट एम्ब्रॉयडर्ड पैंट

पार्टी वियर लुक के लिए सूट के साथ नेट एम्ब्रॉयडर्ड पैंट कैरी किए जा सकते हैं। आपको स्ट्रेट लेंथ सूट के बजाय नी लेंथ सूट कैरी करना चाहिए ताकि पैंट का डिजाइन उभर कर सामने आए। 

Image credits: pinterest
Hindi

कटवर्क पैंट

कॉटन सूट के साथ प्लेन पैंट चुनने के बजाय आप कटवर्क पैंट वियर कर सकती हैं। आपको ऐसे पैंट टेलर से बनवाने चाहिए ताकि आप अपनी पसंद का कटआउट चुन सकें।

Image credits: pinterest
Hindi

बो डिजाइन पैंट

पैंट में बो डिजाइन आपके पूरे लुक में चार चांद लगा देगा। अगर आपने ऐसा पैंट ट्राई नहीं किया है तो टेलर से कहकर कस्टमाइज करा सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल वर्क पैंट

आजकल पैंट का चलन बहुत बढ़ गया है। प्लेन पैंट पहनने से बेहतर है कि उसमें कुछ क्रिएटिविटी की जाए। सिंपल मोतियों की लटकन पैंट को खूबसूरत बना देगी। 

Image credits: pinterest

Aditi Rao Hydari के ब्यूटी टिप्स अपनाकर हीट वेव में पाएंगी खिला चेहरा

सखी-सहेली पूछेंगी दाम, स्टाइल करें Shraddha Kapoor के Blouse Designs

देखने में लगती थी भद्दी! 106KG की महिला ने घटाया लिया 45KG वजन

Divya Khossla के 8 बोल्ड चोली-ब्लाउज डिजाइन,BFF की शादी मचाएंगे बवाल