जान्हवी कपूर अक्सर बिना मेकअप के नज़र आती हैं।उनकी बेदाग स्किन को देख कर लोग उनकी खूबसूरती का राज़ जानना चाहते हैं।
एक इंटरव्यू में जान्हवी ने खुलासा किया था कि उनकी मां नाश्ते में बचे फल उनके चेहरे पर लगाती थीं, जिससे उनकी त्वचा में चमक आ जाती थी।
जान्हवी चेहरे पर पपीता, एवोकाडो, संतरा तरबूज जैसे फलों का फेस पैक लगाते हैं ।फ्रूट्स में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है जो स्किन में कोलेजन को बूस्ट करने का काम करता है
स्किन को हेल्दी रखने के लिए जाह्नवी ज्यादा से फ्रूट जूस पीती हैं। इसके साथ ही जूस, सूप और हरी सब्जियां भी उनकी ग्लोइंग स्किन का राज है।
जाह्नवी दिन की शुरुआत पानी से करती हैं और दिन में कम से कम 4 लीटर तक पानी पीती हैं। इसके आलावा को वो हेल्दी लिक्विड डाइट लेती हैं।
जाह्नवी फिटनेस के साथ साथ स्किन के लिए एक्सरसाइज करती हैं जिसमें योगा उनका मैंडेटरी वर्क आउट है।