आपके किचन में मौजूद है जान्हवी कपूर का ब्यूटी केयर सीक्रेट, शीशे सी...
Image credits: our own
बिना मेकअप भी सुंदर नज़र आती हैं जान्हवी
जान्हवी कपूर अक्सर बिना मेकअप के नज़र आती हैं।उनकी बेदाग स्किन को देख कर लोग उनकी खूबसूरती का राज़ जानना चाहते हैं।
Image credits: our own
बचे फल है जान्हवी की सुंदरता का राज़
एक इंटरव्यू में जान्हवी ने खुलासा किया था कि उनकी मां नाश्ते में बचे फल उनके चेहरे पर लगाती थीं, जिससे उनकी त्वचा में चमक आ जाती थी।
Image credits: our own
फ्रूट फेस पैक लगाती हैं जान्हवी
जान्हवी चेहरे पर पपीता, एवोकाडो, संतरा तरबूज जैसे फलों का फेस पैक लगाते हैं ।फ्रूट्स में विटामिन सी की मात्रा अधिक होती है जो स्किन में कोलेजन को बूस्ट करने का काम करता है
Image credits: our own
फ्रूट्स का सेवन
स्किन को हेल्दी रखने के लिए जाह्नवी ज्यादा से फ्रूट जूस पीती हैं। इसके साथ ही जूस, सूप और हरी सब्जियां भी उनकी ग्लोइंग स्किन का राज है।
Image credits: our own
खूब पानी पीती हैं जाह्नवी
जाह्नवी दिन की शुरुआत पानी से करती हैं और दिन में कम से कम 4 लीटर तक पानी पीती हैं। इसके आलावा को वो हेल्दी लिक्विड डाइट लेती हैं।
Image credits: our own
रोजाना करती हैं एक्सरसाइज
जाह्नवी फिटनेस के साथ साथ स्किन के लिए एक्सरसाइज करती हैं जिसमें योगा उनका मैंडेटरी वर्क आउट है।