Hindi

छठ पूजा में दिखना है सिंपल और एलिगेंट, तो पहने आलिया भट्ट के लहंगे

Hindi

छठ में सुंदरता का क्रेज़

छठ पूजा को लेकर महिलाओं में काफी क्रेज़ देखने को मिलता है। घाट पर यह लड़कियां अपने खूबसूरत लुक के लिए लहंगे और साड़ी में पारंपरिक आभूषण के साथ नजर आती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

येलो लहंगा

आलिया ने येलो कलर का सिल्क लहंगा पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने हैवी चोकर कैरी किया है। घाट पर आप इस लुक  में जाएंगे तो लोग सिर्फ आपको देखेंगे

Image credits: our own
Hindi

पर्पल लहंगा

अगर शादी के बाद आपका पहला छठ है तो यह ब्राइडल लहंगा आपके लिए एकदम परफेक्ट है । आलिया ने इस पर हैवी ज्वेलरी कैरी किया है। आप इस  गेट अप के साथ अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

वाइट लहंगा

वाइट लहंगे के साथ पिंक कलर का ब्लाउज है । आलिया ने इस पर कोई भी ज्वेलरी नहीं पहनी है। आप चाहे तो इस पर नेट की चुन्नी लगा सकती हैं और चोकर पहन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

पेस्टल लहंगा

आलिया ने पेस्टल लहंगा पहना हुआ है साथ में मांग टीका लगाया है। अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक चाहती हैं तो यह लहंगा एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own
Hindi

सिल्वर लहंगा

सिल्वर लहंगे का बेस ब्लैक कलर है आलिया ने मैचिंग ज्वैलरी पहनी है। स्मोकी मेकअप के साथ आप इस लुक को कैरी कर सकती हैं।

 

 

 

Image credits: our own
Hindi

रॉयल ब्लू लहंगा

रॉयल ब्लू कलर  लहंगे के साथ आलिया ने रेड कलर की झुमकी कैरी किया है। बहुत ही लाइट मेकअप है, इस लुक में आप बहुत डीसेंट लगेंगी।

Image credits: our own

भाई दूज में पहने मृणाल ठाकुर के आउटफिट- भाई भी करेगा तारीफ

पिता से विवाद,पत्नी से तलाक,कौन है 14000 करोड़ का मालिक ये बिजनेसमैन ?

वेडिंग सीजन में पहनें Mrunal Thakur जैसे ब्लाउज, सब कहेंगे Super Hot..

दिसंबर में उठाएं जन्नत का मजा ! स्वर्ग से कम नहीं भारत की 10 जगह