पिता से विवाद,पत्नी से तलाक,कौन है 14000 करोड़ का मालिक ये बिजनेसमैन ?

Lifestyle

पिता से विवाद,पत्नी से तलाक,कौन है 14000 करोड़ का मालिक ये बिजनेसमैन ?

Image credits: our own
<p> फेमस क्लोथिंग ब्रांड रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का पत्नी नवाज मोदी से तलाक हो गया है। दोनों ने 32 साल के रिश्ते को तोड़ दिया है। गौतम-नवाज दो बेटियों के मां-बाप हैं। </p>

गौमत सिंघानिया का पत्नी से तलाक

 फेमस क्लोथिंग ब्रांड रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का पत्नी नवाज मोदी से तलाक हो गया है। दोनों ने 32 साल के रिश्ते को तोड़ दिया है। गौतम-नवाज दो बेटियों के मां-बाप हैं। 

Image credits: our own
<p>गौतम सिंघानिया ने 24 साल पहले नवाज का हाथ थामा था, लेकिन अब दोनों की राहें अलग हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी साथ सभी से उनके फैसले के सम्मान की अपील भी की।</p>

32 साल के रिश्ते को दिया विराम

गौतम सिंघानिया ने 24 साल पहले नवाज का हाथ थामा था, लेकिन अब दोनों की राहें अलग हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी साथ सभी से उनके फैसले के सम्मान की अपील भी की।

Image credits: our own
<p>गौतम सिंहानिया की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है, नवाज के साथ 8 साल तक लिव-इन में रहे। 1999 में दोनों ने शादी रचा लीं लेकिन इस शादी को नवाज के पिता ने कभी स्वीकार नहीं किया।</p>

8 साल तक लिव-इन में रहे गौतम सिंहानिया

गौतम सिंहानिया की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है, नवाज के साथ 8 साल तक लिव-इन में रहे। 1999 में दोनों ने शादी रचा लीं लेकिन इस शादी को नवाज के पिता ने कभी स्वीकार नहीं किया।

Image credits: our own

हमेशा विवादों में रहे गौतम सिंघानिया

गौतम सिंघानिया हमेशा से विवादों में रहे, उनपर प्रॉपर्टी से लेकर अपनी पिता को घर से निकालने तक का आरोप लग चुका है।
 

Image credits: our own

जब कोर्ट पहुंचे गौतम सिंघानिया

बताया जाता है,गौतम के पिता विजयपत सिंघानिया एक प्लैट बेचना चाहते थे लेकिन गौतम राजी नहीं थे। बात इतनी बढ़ी और कोर्ट तक पहुंची। जिसके बाद दोनों के संबंध बिगड़ गए।

Image credits: our own

विजयपत सिंघानिया ने रखीं Raymond कंपनी की नींव

बता दें, विजयपत सिंघानिया ने Raymond ग्रुप की स्थापना की थी। क्लोथिंग ब्रांड के तौर ये जाना माना नाम है और मार्केट में इस ग्रुप का दबदबा कायम है।

Image credits: our own

गौतम सिंघानिया संभाल रहे बिजनेस

इस वक्त गौतम सिंघानिया कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रेमंड ग्रुप क्लाथिंग के साथ रियल स्टेट और कंज्यूमर केयर जैसे कई बिजनेस में हिस्सेदारी रखती है।

Image credits: our own

भारत के दूसरे सबसे महंगे घर के मालिक गौतम सिंघानिया

गौतम सिंघानिया भारत के दूसरे महंगे 20 मंजिला घर जेके हाउस के मालिक हैं। जिसकी कीमत 150 करोड़ है। यहां केवल 6 फ्लोर तक पार्किंग है। घर सभी लग्जरी सुविधाओं से लैस है। 

Image credits: twitter

कितनी है गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ ?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ 14 हजार करोड़ रुपए के आसपास है। 
 

Image credits: our own

वेडिंग सीजन में पहनें Mrunal Thakur जैसे ब्लाउज, सब कहेंगे Super Hot..

दिसंबर में उठाएं जन्नत का मजा ! स्वर्ग से कम नहीं भारत की 10 जगह

इन 6 मिठाइयों के बिना अधूरी है Chhath Puja,एक बार जरूर करें Try

चोरी करें सेलेब्स के दिवाली Look, ताकता रह जाएगा मोहल्ला