Lifestyle
फेमस क्लोथिंग ब्रांड रेमंड के चेयरमैन गौतम सिंघानिया का पत्नी नवाज मोदी से तलाक हो गया है। दोनों ने 32 साल के रिश्ते को तोड़ दिया है। गौतम-नवाज दो बेटियों के मां-बाप हैं।
गौतम सिंघानिया ने 24 साल पहले नवाज का हाथ थामा था, लेकिन अब दोनों की राहें अलग हो गई हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी साथ सभी से उनके फैसले के सम्मान की अपील भी की।
गौतम सिंहानिया की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है, नवाज के साथ 8 साल तक लिव-इन में रहे। 1999 में दोनों ने शादी रचा लीं लेकिन इस शादी को नवाज के पिता ने कभी स्वीकार नहीं किया।
गौतम सिंघानिया हमेशा से विवादों में रहे, उनपर प्रॉपर्टी से लेकर अपनी पिता को घर से निकालने तक का आरोप लग चुका है।
बताया जाता है,गौतम के पिता विजयपत सिंघानिया एक प्लैट बेचना चाहते थे लेकिन गौतम राजी नहीं थे। बात इतनी बढ़ी और कोर्ट तक पहुंची। जिसके बाद दोनों के संबंध बिगड़ गए।
बता दें, विजयपत सिंघानिया ने Raymond ग्रुप की स्थापना की थी। क्लोथिंग ब्रांड के तौर ये जाना माना नाम है और मार्केट में इस ग्रुप का दबदबा कायम है।
इस वक्त गौतम सिंघानिया कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रेमंड ग्रुप क्लाथिंग के साथ रियल स्टेट और कंज्यूमर केयर जैसे कई बिजनेस में हिस्सेदारी रखती है।
गौतम सिंघानिया भारत के दूसरे महंगे 20 मंजिला घर जेके हाउस के मालिक हैं। जिसकी कीमत 150 करोड़ है। यहां केवल 6 फ्लोर तक पार्किंग है। घर सभी लग्जरी सुविधाओं से लैस है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गौतम सिंघानिया की नेटवर्थ 14 हजार करोड़ रुपए के आसपास है।