Lifestyle
प्लेन साड़ी के साथ सिल्वर स्टोनवर्क हैवी ब्लाउज ऐलिगेंट लुक देते हैं। शादी-पार्टी में ये लुक मॉर्डन के साथ एथनिक की प्योर वाइब देता है। आपके घर में भी शादी है तो लुक आप ट्राई करें।
हैवी ब्रस्ट को हॉट लुक देने के लिए आप मृणाल ठाकुर की तरह सिंपल यलो लहंगे के साथ वी नेक ब्रॉड नेक ब्लाउज ट्राई करें। हैवी इयररिंग्स और लाइट मेकअप में आप खूबसूरत सी बला लगेंगी।
शादी-फंक्शन के लिए जरदोरी वर्क ब्लाउज डिजाइन बेस्ट है। आप मृणाल की तरह फ्लीजिंग नेकलाइन के साथ हैवी ब्रस्ट को परफेक्ट शेप दे सकती है। इस ब्लाउज के साथ नोज्वेलरी लुक खूब जंचेगा।
अगर आपके हैवी ब्रस्ट हैं तो आप मृणाल की तरह डीप नेक ब्लाउज से हॉटनेस का तड़का लगा सकती हैं। डीप नेक डिजाइन ब्रस्ट को परफेक्ट शेप देने के साथ ग्लैम लुक देते हैं।
आप एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी पहन रही हैं तो सॉटिन सिंपल बोट नेक ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट रहेगा। आप कंट्रास्ट कलर ब्लाउज को मैचिंग ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं।
प्रिंटेड साड़ी ट्रेंड में है। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो मृणाल की तरह व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें। ये देखने में जितने सिंपल लगते हैं उतना ही गॉर्जियस लुक देते हैं।
मृणाल ठाकुर की चिकनकरी साड़ी के साथ बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन जंच रही है। आप इस ब्लाउज डिजाइन को किसी भी साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं, नो ज्वेलरी लुक ब्लाउज के साथ ज्यादा जंचेगा।
ब्लैक शीर साड़ी को मृणाल ठाकुर ने प्योर प्लू हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। पार्टी के लिए इस लुक से इंसिप्रेशन लें। हैवी चोकर नेकलेस और इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें।