Hindi

वेडिंग सीजन में पहनें Mrunal Thakur जैसे ब्लाउज, सब कहेंगे Super Hot..

Hindi

स्टोनवर्क हैवी ब्लाउज

प्लेन साड़ी के साथ सिल्वर स्टोनवर्क हैवी ब्लाउज ऐलिगेंट लुक देते हैं। शादी-पार्टी में ये लुक मॉर्डन के साथ एथनिक की प्योर वाइब देता है। आपके घर में भी शादी है तो लुक आप ट्राई करें।

Image credits: our own
Hindi

वी नेक ब्रॉड नेक ब्लाउज

हैवी ब्रस्ट को हॉट लुक देने के लिए आप मृणाल ठाकुर की तरह सिंपल यलो लहंगे के साथ वी नेक ब्रॉड नेक ब्लाउज ट्राई करें। हैवी इयररिंग्स और लाइट मेकअप में आप खूबसूरत सी बला लगेंगी। 

Image credits: our own
Hindi

जरदोरी वर्क ब्लाउज डिजाइन

शादी-फंक्शन के लिए जरदोरी वर्क ब्लाउज डिजाइन बेस्ट है। आप मृणाल की तरह फ्लीजिंग नेकलाइन के साथ हैवी ब्रस्ट को परफेक्ट शेप दे सकती है। इस ब्लाउज के साथ नोज्वेलरी लुक खूब जंचेगा। 

Image credits: our own
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

अगर आपके हैवी ब्रस्ट हैं तो आप मृणाल की तरह डीप नेक ब्लाउज से हॉटनेस का तड़का लगा सकती हैं। डीप नेक डिजाइन ब्रस्ट को परफेक्ट शेप देने के साथ ग्लैम लुक देते हैं।

Image credits: our own
Hindi

सिंपल सॉटिन ब्लाउज डिजाइन

आप एंब्रॉयडरी वर्क साड़ी पहन रही हैं तो सॉटिन सिंपल बोट नेक ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट रहेगा। आप कंट्रास्ट कलर ब्लाउज को मैचिंग ज्वेलरी के साथ पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड साड़ी ट्रेंड में है। अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो मृणाल की तरह व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करें। ये देखने में जितने सिंपल लगते हैं उतना ही गॉर्जियस लुक देते हैं। 

Image credits: our own
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

मृणाल ठाकुर की चिकनकरी साड़ी के साथ बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन जंच रही है। आप इस ब्लाउज डिजाइन को किसी भी साड़ी के साथ टीमअप कर सकती हैं, नो ज्वेलरी लुक ब्लाउज के साथ ज्यादा जंचेगा। 

Image credits: our own
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज

ब्लैक शीर साड़ी को मृणाल ठाकुर ने प्योर प्लू हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। पार्टी के लिए इस लुक से इंसिप्रेशन लें। हैवी चोकर नेकलेस और इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें। 

Image credits: our own

दिसंबर में उठाएं जन्नत का मजा ! स्वर्ग से कम नहीं भारत की 10 जगह

इन 6 मिठाइयों के बिना अधूरी है Chhath Puja,एक बार जरूर करें Try

चोरी करें सेलेब्स के दिवाली Look, ताकता रह जाएगा मोहल्ला

दिवाली पर बढ़ गया वजन तो मिलेट अनाज करेगा मदद, फॉलो करें ये डाइट प्लान