Lifestyle

भाई दूज में पहने मृणाल ठाकुर के आउटफिट- भाई भी करेगा तारीफ

Image credits: our own

अनारकली सूट

मृणाल ने प्रिंटेड अनारकली सूट पहना है जिसकी स्लीव्स बेल स्लीव्स है। कानों में उन्होंने  झुमके कैरी  किए हैं जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है।

 

Image credits: our own

व्हाइट अनारकली

व्हाइट अनारकली ड्रेस पर लेस का काम है। यह सूट भाई दूज के लिए एकदम परफेक्ट है आप इसके साथ चाहे तो मोतियों का स्टड्स पहन सकती हैं।

Image credits: our own

ब्लू सिल्क सूट

नेवी ब्लू सिल्क सूट में मृणाल बहुत ही एलिगेंट लग रही है। इस सूट के साथ आप चाहे तो मेटल की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं

 

Image credits: our own

ऑरेंज कुर्ता सेट

मृणाल ने ऑरेंज कराची सूट कैरी किया है। सूट में मृणाल बहुत खूबसूरत लग रही है। इस आउटफिट के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: our own

पिंक अनारकली

पिंक अनारकली सूट पर चिकन का काम है। मृणाल ने कानों में बड़ी बालिया पहनी है लाइट मेकअप है भाई दूज के लिए यह लुक एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own

पिंक सूट

मृणाल ने पिंक कलर का चिकन का सूट पहना है हालांकि चिकन के सूट बाजार में बहुत महंगे होते हैं लेकिन आप इसे पहनेगी तो आपका भाई आपकी तारीफ जरुर करेगा।

 

Image credits: our own

बनारसी शरारा सूट

ग्रे बनारसी शरारा सूट  के साथ मृणाल ने कंट्रास्ट नीला दुपट्टा लगाया है, गले मे चोकर के साथ मृणाल ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है। भाई दूज में आप ये लुक ट्राय कर सकती हैं।

Image credits: our own

व्हाइट अनारकली

व्हाइट अनारकली ड्रेस पर लेस का काम है। यह सूट भाई दूज के लिए एकदम परफेक्ट है आप इसके साथ चाहे तो मोतियों का स्टड्स पहन सकती हैं।

Image credits: our own

स्काई ब्लू अनारकली सूट

मृणाल ने हेवी एंब्रायडर्ड अनारकली सूट पहना है जिस पर उन्होंने रोज गोल्ड ज्वेलरी पेयर किया है। इस सूट में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही है।

Image credits: our own

पिता से विवाद,पत्नी से तलाक,कौन है 14000 करोड़ का मालिक ये बिजनेसमैन ?

वेडिंग सीजन में पहनें Mrunal Thakur जैसे ब्लाउज, सब कहेंगे Super Hot..

दिसंबर में उठाएं जन्नत का मजा ! स्वर्ग से कम नहीं भारत की 10 जगह

इन 6 मिठाइयों के बिना अधूरी है Chhath Puja,एक बार जरूर करें Try