Lifestyle

जल्द मां बनने वाली Masaba Gupta ने ऐसे किया बॉडी का गजब Transformation

Image credits: instagram

जल्द मां बनने वाली एक्ट्रेस और फैशन डिजाइनर Masaba Gupta

मसाबा गुप्ता ने दूसरी शादी सत्यदीप मिश्रा से की ही। जल्द ही कपल पेरेंट्स बनने वाले है। इसकी जानकारी खुद मसाबा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में दी। 
 

Image credits: instagram

intermittent fasting से मसाबा गुप्ता ने कम किया वेट

मसाबा गुप्ता ने फैंस से बताया कि उन्होंने बॉडी वेट कम करने के लिए intermittent fasting रूल फॉलो किया। वो दिन में सिर्फ दो बार लार्ज मील लेती हैं। 
 

Image credits: instagram

मसाबा गुप्ता खाने में शामिल करती हैं केवल हेल्दी फूड्स

चावल, ज्वार या कुट्टू की रोटी, सब्जी, कोई स्वीद डिश से मसाबा अपना लंच और डिनर पूरा करती हैं। उन्हें घर के खाना बेहद पसंद है। 

Image credits: instagram

PCOD के लक्षणों के बढ़ाते हैं ये फूड्स

मसाबा डेयरी प्रोडक्ट, शुगर, फ्राइड फूड्स आदि से दूर रहती है। ये सभी PCOD के लक्षणों को बढ़ाते हैं। मसाबा को लौकी का जूस बेहद पसंद है। 

Image credits: instagram

बॉडी ट्रांसफॉरमेशन के लिए हफ्ते में 6 दिन वर्कआउट

मसाबा गुप्ता ने अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए डाइट के साथ ही वर्कआउट पर भी पूरा ध्यान दिया। वो रोजाना 45 मिनट स्ट्रेचिंग करती हैं। 

Image credits: instagram

Yoga और Pilates से मसाबा गुप्ता ने वजन किया कम

मसाबा गुप्ता ने वेट कम करने के लिए रेगुलर  Yoga और Pilates की मदद ली। इससे उन्हें कुछ समय में शरीर में बड़ा फर्क नज़र आया। 

Image credits: instagram

अस्थमा के कारण मसाबा देती हैं ब्रीथिंग एक्सरसाइज पर ध्यान

आपको बताते चले कि मसाबा गुप्ता को अस्थमा की समस्या भी है जिसके कारण वो ब्रीथिंग एक्सरसाइज पर भी पूरा ध्यान देती हैं। 

Image credits: instagram

पहले 'आलू' जैसी दिखती थीं Alia Bhatt, इस डाइट से कम किया 16Kg वजन

50 में भी दिखेंगी जवां, अगर पहन लिए Preity Zinta जैसे आउटफिट

Breast Shape- ढीले और लटके स्तन में उभार के लिए सेलेक्ट करें सही ब्रा

पड़ोसी का धड़केगा दिल, जब पहनेगी विद्या बालन के झुमके