Lifestyle

मोमोज ही नहीं मुंह में पानी ला देंगी Nepal की फेमस ये डिशेज

Image credits: Pinterest

चोयला (Choila)

चोयला नेपाल की पॉपुलर नॉनवेज डिश है। जिसे डक या मीट से बनाया जाता है। आप इसे चावल के साथ भी खा सकते हैं। 

Image credits: Pinterest

गुन्द्रुक

नेपाल के नेशनल फूड में शुमार गुन्द्रुक हरी पत्तीदार सब्जियों से बनता है। इसे सरसो मूली-फूलगोभी को सूखाकर बनाया जाता है। ये एक तरह की नेपाली किमची होती है। 

 

 

Image credits: Pinterest

थुपका

तिब्बत-चीन की तरह नेपाल में थुपका डिश पसंद की जाती है,जो नूडल्स, मीट और वेजिटेबल्स का कॉम्बिेशन होता है। काठमांडू में ये ज्यादा पॉपुलर हैं। जहां स्ट्रीट से हर कैफे में मिल जाएगी। 
 

Image credits: Pinterest

समय बाजी

समय बाजी नेपाल की ट्रेडिशनल डिश  है जो ज्यादातर त्योहारों पर बनाई जाती है। इसमें पिसा हुआ चावल, बारबेक्यू मीट,उबला अंडा और मसालेदार आलू और चावल होते हैं। 

Image credits: Pinterest

नेवारी पैनकेक

हरी-काली दाल को पीसकर बनाए गए नेवारी पैनकेक नेपाल की पॉपुलर स्वीट डिश है। इसमें दालों का बैटर तैयार किया जाता है वहीं कई जगहों पर इसमें अंडे का यूज भी किया जाता है। 

Image credits: Pinterest

योमारी

योमारी पूहू फेस्टिवल के दौरान बनने वाली योमारी डिश वाकई लाजवाब होती है। ये चावल के आटे, गुड़ और दालों के फीलिंग से तैयार की जाती है जो देखने में मछली जैसी लगती है। 

Image credits: Pinterest

सेल रोटी

हल्का मीठा और क्रिप्सपी अंदाज की सेल रोटी नेपाल का प्रसिद्ध नाश्ता है। जिसे फेस्टिवल के अलावा आम दिनों में भी खाया जाता है,ये आटे और गुड़ से तैयार की जाती है। 

Image credits: Pinterest

कवाती

कवाती एक तरह की सलाद डिश है,जिसे ढेर सारी सब्जियों और 9 तरहों की चनों और दालों के साथ बनाया जाता है। वहीं इसमें अलग से अंडा भी मिलाया जाता है। 

Image credits: Getty
Find Next One