बारिश में Baby को बचाएं इंफेक्शन से, नहलाते समय रखें इन बातों का ध्यान
Hindi

बारिश में Baby को बचाएं इंफेक्शन से, नहलाते समय रखें इन बातों का ध्यान

बारिश में तेजी से फैलता है इंफेक्शन
Hindi

बारिश में तेजी से फैलता है इंफेक्शन

बारिश के मौसम में कपड़ों में नमी बनी रहती है। छोटे बच्चों को इंफेक्शन से बचाने के लिए खास इंतजाम करने की जरूरत पड़ती है।

Image credits: social media
बारिश में रोजाना नहलाएं बच्चों को
Hindi

बारिश में रोजाना नहलाएं बच्चों को

ज्यादातर पेरेंट्स ठंड लगने के डर से बच्चों को बारिश में रोज नहीं नहलाते हैं। आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। कपड़ों की नमी बच्चों को बीमार कर सकती है। 

Image credits: social media
पानी में मिलाएं एंटीसेप्टिक सॉल्युशन
Hindi

पानी में मिलाएं एंटीसेप्टिक सॉल्युशन

बच्चे को नहलाने के लिए गुनगुना पानी इस्तेमाल करें। आप पानी में थोड़ी सी मात्रा में  एंटीसेप्टिक सॉल्युशन मिला सकती हैं। इससे इंफेक्शन के चांसेज कम हो जाते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

एलर्जी रिएक्शन से करें बचाव

कुछ बच्चों को कैमिकल सॉल्युशन से एलर्जी हो सकती है और शरीर में रेडनेस आ सकती है। आप पहले स्किन में पैच टेस्ट करके देखें इसके बाद ही सॉल्यूशन को पानी में मिलाएं। 

Image credits: social media
Hindi

पानी में ज्यादा देर न रखें

बच्चे पानी में खेलना एंजॉय करते हैं। बारिश में बच्चे को ज्यादा देर तक पानी में न रखें। 5 से 10 मिनट की बाथ देने के बाद बच्चे के शरीर का पानी पोंछ दें।

Image credits: social media
Hindi

बच्चे के शरीर को सुखाएं

जल्दबाजी में बच्चे को कपड़े न पहना दें। जब तक पानी न सूखे तब तक कपड़े पहनाने से बचें। बच्चों के अंडरऑर्म्स, हाथ-पैरों में नमी रह सकती है जो इंफेक्शन पैदा करती है। 

Image credits: social media
Hindi

कपड़े के डायपर करें इस्तेमाल

बारिश क मौसम में बच्चे ज्यादा यूरिन करते हैं। गीलापन बैक्टीरिया पनपने में मदद करता है। बच्चों को कपड़े के डायपर पहनाकर आप उन्हें बारिश के मौसम में सुरक्षित रख सकती हैं।

Image credits: social media

रक्षाबंधन 2024 में सोने जैसी चमकेंगी आप, Try करें 8 Golden Outfits

जींस छोड़ लहंगे-साड़ी से हो जाएगा प्यार, पहनें Suhana Khan से Blouse

धड़क उठेगा पिया जी का दिल, हरियाली तीज 2024 पर पहनें 8 Blouse Design

गोरे मुखड़े में चांद की तरह चमकेंगे, Iulia Vantur से Ethnic Wear