बारिश में पैर पसार रहा डेंगू, इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज
Hindi

बारिश में पैर पसार रहा डेंगू, इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

बारिश में पैर पसार रहा डेंगू
Hindi

बारिश में पैर पसार रहा डेंगू

बारिश का मौसम आते ही डेंगू के मामले बढ़ जाते हैं। कई राज्यों में लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं। जगह-जगह इकट्ठा पानी में लार्वा से उत्पन्न मच्छर जान के लिए खतरनाक है। 

Image credits: Pinterest
किस वजह से होता है डेंगू
Hindi

किस वजह से होता है डेंगू

बारिश में पानी इकट्ठा होना आम बात है जहां एडीज प्रजाति के मच्छर अंडे देते हैं और मच्छरों की संख्या में इजाफा होता है। एक तरह से वायरल फैलाते हैं तो डेंगू का रूप ले लेता है। 

Image credits: Pinterest
डेंगू से हो सकती हैं मौत
Hindi

डेंगू से हो सकती हैं मौत

अगर डेंगू बीमारी की पहचान शुरुआत में कर ली जाए तो इलाज हो सकता है लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर मौत भी हो जाती है। हर साल देश में डेंगू से हजारों मौतें होती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डेंगू के लक्षण

डेंगू के लक्षणों में सबसे आम तेज बुखार है। इसके अलावा सिरदर्द,आंखों में दर्द-शरीर की मांसपेशियों में खिंचाव और या फिर नाक, मसूड़ों से खून आना भी डेंगू के लक्षण हो सकते हैं।  

Image credits: Pinterest
Hindi

डेंगू के गंभीर लक्षण

वहीं डेंगू होने पर मितली, पेट में ऐंठन, ब्लीडिंग, चिड़ाचिड़ापन, ग्लैंड्स में सूजन, स्किन का कलर पीला होना,शरीर काठंड रहना, बैचेन होना और बार-बार प्यास लगना भी डेंग के लक्षण हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डेंगू से कैसे करें बचाव

डेंगू के मच्छर दिन में ज्यादा एक्टिव रहते हैं। ऐसे में कोशिश करें की बारिश के मौसम में फुल कपड़े पहनें। वहीं सोते वक्त मच्छदानी या फिर मॉस्किटो मास्क का यूज करें।  

Image credits: Pinterest
Hindi

घर पर ना रखें भरा पानी

बारिश के मौसम में घर के आसपास या फिर बाहर पानी बिल्कुल ना भर दें,जहां मच्छर इकट्ठा होकर अंडे ना हो पाए। वहीं कूलर के पानी को भी लगातार बदलते रहे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डॉक्टर से करें संपर्क

वहीं अगर आपको ऊपर बताएं गए लक्षणों में कोई भी लक्षण नजर आ रहा है तो बिना देरी के तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और इलाज कराएं। 

Image credits: Pinterest

मोमोज ही नहीं मुंह में पानी ला देंगी Nepal की फेमस ये डिशेज

बारिश में Baby को बचाएं इंफेक्शन से, नहलाते समय रखें इन बातों का ध्यान

रक्षाबंधन 2024 में सोने जैसी चमकेंगी आप, Try करें 8 Golden Outfits

जींस छोड़ लहंगे-साड़ी से हो जाएगा प्यार, पहनें Suhana Khan से Blouse