साड़ी में नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, स्टाइल करें Tabu के 8 लुक
Hindi

साड़ी में नहीं दिखेगी पेट की चर्बी, स्टाइल करें Tabu के 8 लुक

सीक्वेन प्रिंट साड़ी
Hindi

सीक्वेन प्रिंट साड़ी

अगर हमेशा सिंपल लुक में रहती हैं तो तब्बू का साड़ी कलेक्शन चुनें। उन्होंने सीक्वेन प्रिंट पर ब्लैक साड़ी पहनी है जिसमें सीक्वेन प्रिंट बने हुए है। ऑफिस से इवेंट तक में ये खिलेगी।

Image credits: Instagram
रेड एंब्रॉयडरी साड़ी
Hindi

रेड एंब्रॉयडरी साड़ी

सावन में वैसे तो हरा रंग पहना जाता है लेकिन आप इस मौसम में वाइब्रेंट रंग चूज कर सकती हैं। जहां तब्बू ने सिल्वर एंब्रॉयडरी पर साड़ी कैरी की है। हमेशा की तरह उनका मेकअप सिंपल है। 

Image credits: instagram
ब्लू सेक्विन साड़ी
Hindi

ब्लू सेक्विन साड़ी

रॉयल ब्लू कलर अट्रेक्टिव लुक देता है। आप भी तब्बू जैसी ब्लू सीक्वेन साड़ी को पार्टी लुक के लिए चुन सकती है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज,इयररिंग्स संग लुक पूरा किया है।

Image credits: our own
Hindi

साटन साड़ी

एलिगेंट लुक के लिए ग्रे कलर से बेस्ट कुछ नहीं है। आप भी तब्बू जैसी ग्रे साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। उन्होंने प्लेन ब्लाउज और स्लीक बन संग आउटफिट कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

सिल्क साड़ी

सिल्क फैब्रिक पर तब्बू की मस्टर्ड साड़ी भी प्यारी लग रही है। आप भी गोल्डन या फिर ऑक्सीडेंट जूलरी के साथ पूजा-पाठ और ऑफिस में वियर कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

शिमरी साड़ी

कम बजट में सुंदर दिखना है तो तब्बू जैसी शिमरी साड़ी वियर करें। बाजार में हजार रुपए में इससे मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएंगी। आप इसे हॉल्टर नेक या स्लीवलेस ब्लाउज संग टीमअप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिमरी साड़ी

यंग गर्ल्स तब्बू की ब्लू शिमरी साड़ी से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। बाजार में 500-700 की रेंज में ये साड़ी आराम से मिल जाएगी। आप सिल्वर ब्लाउज संग इसे रिक्रिएट करें। 

Image credits: Social Media

बारिश में पैर पसार रहा डेंगू, इन लक्षणों को बिल्कुल न करें नजरअंदाज

मोमोज ही नहीं मुंह में पानी ला देंगी Nepal की फेमस ये डिशेज

बारिश में Baby को बचाएं इंफेक्शन से, नहलाते समय रखें इन बातों का ध्यान

रक्षाबंधन 2024 में सोने जैसी चमकेंगी आप, Try करें 8 Golden Outfits