500 में हो जाएगा काम ! खरीदें Alia Bhatt जैसी Rainbow Saree
lifestyle Apr 09 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
ऑर्गेंजा रेनबो प्रिंट साड़ी
रेनबो साड़ी आजकल काफी पसंद की जा रही है। ये कम दाम में स्टाइलिश लुक देती है। आप ऑर्गेंजा रेनबो प्रिंट साड़ी को 500 के अंदर खरीद सकती हैं। इस साड़ी संग साटन ब्लाउज पेयर करें।
Image credits: our own
Hindi
रेनबो कलर सीक्वेंस साड़ी
रेनबो कलर सीक्वेंस साड़ी Messho पर 400-700 में मिल जाएगी। इसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहन सकती है। गर्मियों के लिए रेनबो साड़ी बेस्ट रहती है। मिनिमल मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।
Image credits: our own
Hindi
रेनबो लहरिया ग्रीन साड़ी
लहरिया साड़ी ज्यादातर महिलाओं के पास होती है पर आप चलन बदल रहा है। एक्सपेरीमेंट करना पसंद है तो रेनबो पैर्टन पर लहरिया साड़ी को ऑक्सीटेंड जूलरी संग ट्राई करें।
Image credits: our own
Hindi
मल्टीकलर एंब्रॉयडर्ड जॉर्जट साड़ी
समर में वाइब्रेंट कलर खिलते हैं। आप ड्यूल टोन में एंब्रॉयडर्ड जॉर्जट प्लेन साड़ी चुन सकती हैं। हैवी लुक के लिए बॉर्डर पर लेस लगवा सकती है ब्लाउज प्लेन ज्यादा अच्छा लगेगा।
Image credits: our own
Hindi
लिनेन मल्टीकलर साड़ी
लिनेन फैब्रिक का क्या ही कहना, ये रॉयल लुक देने के साथ कंफर्ट में बेस्ट रहता है। मार्केट-ऑनलाइन दोनों जगह इस पैर्टन की साड़ियां मिल जाएंगी। आप प्रिंटेड ब्लाउज के साथ लुक पूरा करें।
Image credits: our own
Hindi
डिजिटल प्रिंट साड़ी
डिजिटल प्रिंट आजकल खूब चलन में है। अगर वर्किंग वुमन है तो इस साड़ी से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। 400-500 के अंदर ऐसी साड़ी मिल जाएगी आप प्लेन ब्लाउज संग इसे टीमअप करें।
Image credits: our own
Hindi
रेनबो सिल्क साड़ी
पार्टी वियर साड़ी ढूंढ रही हैं तो समर लुक में रेनबो सिल्क साड़ी को ऑप्शन बना सकती है। आप क्रेप या प्रिंटेड ब्लाउज संग वियर करें। नेकलाइन के लिए वी नेक ब्लाउज भी खिलेगा।