Lifestyle

पार्टी में दिखेंगी शाही,3K में रीक्रिएट करें Alia Bhatt का साड़ी लुक

Image credits: instagram

रिक्रिएट करें आलिया भट्ट की पिंक साड़ी

अनंत-राधिका के वेडिंग फंक्शन में आलिया भट्ट ने सिंपल लुक रखते हुए मनीष मल्होत्रा कलेक्शन की सिल्क साड़ी वियर की थी। खास बात है इसे 160 साल पुराने सिल्क से तैयार किया गया है।

Image credits: instagram- aliaabhatt

बॉर्डर में प्योर सिल्वर-सोने का वर्क

साड़ी के बॉर्डर पर 96 फीसदी प्योर सिल्वर 4 फीसदी गोल्ड वर्कहै। उन्होंने गोल्डन ट्यूब ब्लाउज पहना। वैसे तो साड़ी की कीमत लाखों में है पर आप 2500 रुपए में इसे रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: instagram- aliaabhatt

काम आएगी जरी वर्क सिल्क बनारसी साड़ी

वैसे तो आलिया की साड़ी प्योर सिल्क फ्रैब्रिक की है जो बहुत महंगा होता है। आप पिंक-गोल्डन फ्लोरल जरी सिल्क ब्लेंड बनारसी साड़ी चुन सकती हैं जो Myntra पर आसानी से मिल रही है। 

Image credits: instagram- aliaabhatt

Myntra से खरीदे आलिया जैसी साड़ी

आलिया भट्ट की सिल्क से मिलती जुलती सिल्क ब्लेंड पिंक साड़ी की कीमत Myntra पर केवल 1829 रुपए है। ये हर किसी के बजट में फिट बैठने के साथ शानदार लुक भी देगी। 

 

 

Image credits: instagram

आलिया भट्ट की जूलरी

साड़ी के साथ आप आलिया भट्ट की जूलरी भी रिक्रिएट करें। आलिया ने ग्रीन स्टोन एमराल्ड जूलरी पहनी,जिसमें पिंक डायमंड वर्क है। चोकर नेकलेस संग हैवी इयररिंग्स,मांगटीका प्यारा लग रहा है। 

Image credits: instagram- aliaabhatt

ट्रेडिशनल है आलिया का चोकर नेकपीस

चोकर नेकपीस हर आउटफिट के साथ खिलता है। आलिया भट्ट ने भी लुक को ट्रेडिशनल रखते हुए केवल चोकर वियर किया है। वहीं लीफ डिजाइन मांगटीका इयररिंग्स स्टनिंग लग रहे हैं।

Image credits: instagram- aliaabhatt

Myntra से खरीदें जूलर सेट

वैसे तो एमराल्ड काफी महंगा है। जिसे खरीदना बस की बात नहीं है, लेकिन आप जेवरी स्टोन पर्ल वर्क पर अनकट चोकर सेट पहन सकती हैं। ये रॉयल लगता है। आप 926 रुपए में Myntra से इसे खरीदें। 

Image credits: instagram

आलिया भट्ट मेकअप लुक

सिल्क साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने बिल्कुल बेस मेकअप चुना है। जहां न्यूड शेप लिप्स, टिंट चीक्स और लाइटवेट आइशैडो लुक कंप्लीट कर रहा है। आप भी ऐसा मेकअप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram- aliaabhatt

OMG! अंबानी फंक्शन की जान बनें ये 8 ब्लाउज,आलिया-जाह्नवी ने लूटी महफिल

अनंत के फंक्शन में ऐश्वर्या राय से दोगुना फैशनेबल दिखीं बेटी आराध्या

कस्टम Saree में महफिल लूट ले गईं मीरा राजपूत, शाहिद की आंखों में खोईं

Shubh Aashirvaad: लहंगे में पेंटिंग,कमल के गजरे से सजीं राधिका मर्चेंट