Lifestyle

अल्लू अर्जुन सहित ये 5 सेलिब्रिटी हैं महंगी Rolls-Royce के मालिक

Image credits: social media

दुनिया की महंगी कारों में शामिल है Rolls Royce

 Rolls Royce कार की गिनती दुनिया की सबसे महंगी कारों में होती है।  Rolls Royce का फैंटम मॉडल की कीमत 9 करोड़ से शुरू होती है। जानिए किन सेलिब्रटी के पास ये महंगी कार हैं। 

Image credits: social media

महंगी कारों के मालिक हैं  Allu Arjun

एक्टर  Allu Arjun के पास Rolls-Royce Cullinan है। luxury brand की इस  SUV  कार की कीमत लगभग 7 करोड़ है। अल्लू के पास Hummer H2, Range Rover Vogue सहित कई कार हैं। 

Image credits: social media

एक्टर प्रभास के पास है  Rolls Royce Phantom

साउथ एक्टर प्रभास Rolls Royce Phantom के मालिक हैं। इस कार की कीमत 9 करोड़ से शुरू होती है।इंजन पेयर  8-speed आटोमैटिक ट्रांसमीशन वाली कार कम ही लोग खरीद पाते हैं। 

Image credits: social media

Rolls-Royce Ghost जैसी महंगी कार रखते हैं एक्टर विजय

साउथ सिनेमा के एक फेमस एक्टर विजय Rolls-Royce Ghost जैसी महंगी कार के मालिक हैं। 8 करोड़ की कार के साथ विजय के पास BMWs, Audis, and Mini Coopers जैसी महंगी कारें हैं। 

Image credits: social media

प्रियंका चोपड़ा भी खरीद चुकी हैं Rolls-Royce

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 7 करोड़ की Rolls-Royce Ghost की मालिकिन हैं। इस कार की खासियत इसके  suicide doors होते हैं जो पीछे की तरह लगे रहते हैं। 

Image credits: social media

बर्थडे पर खुद को महंगी कार गिफ्ट कर चुके हैं बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन  Rolls-Royce Ghost Series II के मालिक हैं। ऋतिक ने अपने जन्मदिन (2016) में खुद को ये कार गिफ्ट दी थी। 

Image credits: social media

शाहरुख खान को भी महंगी कारों का शौक

शाहरुख खान भी  Royce Phantom Drophead Coupe के मालिक हैं। इस कार की कीमत 4 से 5 करोड़ के बीच है। इस वक्त ये कार out of production है लेकिन इसका लुक वाकई बेहतरीन है।

Image credits: social media

पति पर गिरेंगी हुस्न की बिजलियां,पहनें Allu Arjun की बीवी के आउटफिट

हैंडसम और किलर लुक के लिए Allu Arjun से लें ये 7 फिटनेस टिप्स

दुनिया का सबसे महंगा आम, लाखों में है कीमत, हेल्थ बेनिफिट्स हैं कमाल

पत्ते की पीछे Topless फोटोशूट, क्या कियारा डब्बू के सामने न्यूड थीं