Lifestyle

पति पर गिरेंगी हुस्न की बिजलियां,पहनें Allu Arjun की बीवी के आउटफिट

Image credits: insta

क्रिस्टल हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन

स्नेहा रेड्डी क्रिस्टल हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन में खूबसूरत लग रही हैं। आप भी शादी-पार्टी के लिए रेडीमेड इस ब्लाउज को खरीद सकती हैं। आप इसे लहंगे-साड़ी संग टीमअप करें।

Image credits: insta

राउंड नेक ब्लाउज डिजाइन

रॉयल लुक के लिए राउंड नेक ब्लाउज से बेस्ट कुछ नहीं है। स्नेहा ने चिकनकरी साड़ी को सेमी स्लीव्स ब्लाउज संग कैरी किया है। आप फुल स्लीव या फिर कॉलर नेक में ये डिजाइन सिलवा सकती हैं। 

Image credits: insta

जिस वर्क ब्लाउज डिजाइन

जिस साड़ी महफिल में जान डाल देती है। आप स्नेहा के लुक से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। ब्लाउज में उन्होंने ऑफ शोल्डर लुक चुना है चाहें तो आप स्ट्रिप भी लगवा सकती हैं। 

Image credits: insta

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

आप स्नेहा जैसा बैकलेस ब्लाउज किसी भी साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। उन्होंने गला डीप रखते हुए नीचे पट्टी में झालर लगवाई है आप यहां पर सी सेल लगवा सकती हैं ये आजकल चलन में है।

Image credits: insta

फैंसी ब्लाउज डिजाइन

अल्लू अर्जुन की वाइफ स्नेहा रेड्डी स्टाइलिश हैं। उन्होंने प्लेन साड़ी ब्रालेट पैटर्न पर बने क्रीम-गोल्डन ब्लाउज संग टीमअप की है। ब्लाउज में विंग्स हैं जो इसे सेसी बना रहे हैं। 

Image credits: insta

डबल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड लहंगे को स्नेहा ने डबल स्लीव्स ब्लाउज संग पेयर किया। जो सेसी लग रहा है। रिवीलिंग ब्लाउज है तो ऑफ शोल्डर डिजाइन में इसे स्टिच करवाएं। चोकर नेकलेस लुक में चार चांद लगाएगा।

Image credits: insta

ऑफ शोल्डर कॉर्सेट ब्लाउज

कॉर्सेट ब्लाउज आउटफिट में चार चांद लगा देते हैं। वेडिंग सीजन में अलग दिखना है तो आप पुष्पा की वाइफ ये ब्लाउज किसी भी प्लेन साड़ी और लहंगे के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta

वी नेक ब्लाउज

स्नेहा रेड्डी ने सीक्वेंस पैर्टन पर वी नेक ब्लाउज कैरी किया है जो ग्लैम लुक देने के लिए परफेक्ट है। आप भी एल्बो या फिर सेमी में कैप स्लीव्स लगवाकर सेसी लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta

हैंडसम और किलर लुक के लिए Allu Arjun से लें ये 7 फिटनेस टिप्स

दुनिया का सबसे महंगा आम, लाखों में है कीमत, हेल्थ बेनिफिट्स हैं कमाल

पत्ते की पीछे Topless फोटोशूट, क्या कियारा डब्बू के सामने न्यूड थीं

Eid में बस दो दिन बचे हैं, जल्दी कॉपी करें ये शरारा डिज़ाइन