Lifestyle

दुनिया का सबसे महंगा आम, लाखों में है कीमत, हेल्थ बेनिफिट्स हैं कमाल

Image credits: social media

देश में खाए जाते हैं 1500 किस्मों के आम

फलों का राजा आम विभिन्न प्रकार के रंगों, आकार और स्वाद में आता है। आमतौर पर लोग अल्फांसो, बादाम, चौसा, दशहरी के दीवाने होते हैं। आम की 1500 से ज्यादा किस्में खाई जाती हैं। 
 

Image credits: social media

दुनिया का सबसे महंगा आम है 'मियाज़ाकी'

एक आम ऐसा भी है जिसके दाम और हेल्थ बेनिफिट्स का मुकाबला नहीं है। जापान में पैदा हुए इस आम की कीमत 3 लाख रुपये है। दुनिया के सबसे महंगे आम का नाम है 'मियाज़ाकी'। 

Image credits: social media

जापान के बाद अब भारत में भी हो रही है मियाज़ाकी आम की खेती

ANI की रिपोर्ट्स की मानें तो मियाज़ाकी आम 3 लाख प्रति किलो मिलता है। अब भारत देश में भी मियाज़ाकी आम की खेती शुरू कर दी गई है। 
 

Image credits: social media

पर्पल मैंगो या मियाज़ाकी आम होता है एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर

एंटी ऑक्सीडेंट्स से भरपूर मियाज़ाकी आम खाने से शरीर की कोशिकाओं का डैमेज रुकता है। इस कारण से कैंसर जैसी बीमारी का खतरा भी कम होता है। 

Image credits: social media

मियाज़ाकी आम में मौजूद होती है बीटा-कैरोटिन की पर्याप्त मात्रा

बीटा-कैरोटिन युक्त फल खाने से आंखों की रोशनी, इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। साथ ही विटामिन ए त्वचा को स्वस्थ्य बनाता है। 

Image credits: social media

हार्ट के लिए फायदेमंद है मियाज़ाकी आम

हार्ट के लिए  मियाज़ाकी आम खाने के बहुत फायदे हैं। आम खाने से पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स मिलता है जो दिल की बीमारियों को कम करने में मदद करता है। 

Image credits: social media

डायबिटीज पेशेंट्स के लिए भी अच्छा है पर्पल मैंगो

मियाज़ाकी आम इन्‍सुलिन के लेवल को बैलेंस रखने में मदद करता है। अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज से पीड़ित है तो डॉक्टर से सलाह लेकर वो मियाज़ाकी आम का सेवन कर सकता है। 

Image credits: social media

पत्ते की पीछे Topless फोटोशूट, क्या कियारा डब्बू के सामने न्यूड थीं

Eid में बस दो दिन बचे हैं, जल्दी कॉपी करें ये शरारा डिज़ाइन

देवरानी पड़ जाएगी फीकी,जब पहनकर निकलेंगी Shloka Mehta के आउटफिट

पार्टी में बरसेगा नूर, वियर करें Urvashi Rautela के Blouse Designs