Lifestyle

पत्ते की पीछे Topless फोटोशूट, क्या कियारा डब्बू के सामने न्यूड थीं

Image credits: our own

टॉपलेस फोटोशूट

2020  में कियारा अडवाणी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के एक फोटोशूट को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। कियारा का ये फोटोशूट टॉपलेस था। 

 

Image credits: our own

खूब ट्रोल हुईं कियारा

कियारा ने एक पत्ते के साथ इस तस्वीर को खिंचवाया था। तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने कियारा को बहुत ट्रोल किया था। साथ ही उन पर बहुत सारे मीम भी बनाए थे

 

Image credits: our own

ट्रोलर्स को किया इग्नोर

ट्रोलर्स की एक हरकत से कियारा इतनी दुखी हो गई थीं कि उन्होंने ट्रोलर्स को नजरअंदाज करने के लिए एक कदम उठाया था।
अपने इस फोटोशूट पर पहली बार कियारा आडवाणी का बयान आया है। 

 

Image credits: our own

नोटिफिकेशन बंद करना पड़ा

एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने अपने  मैसेज नोटिफिकेशन ऑफ कर दिया था।  तस्वीर वायरल होने के बाद मेरे पास तमाम तरह के मैसेज आ रहे थे। मुझे लगा था मैं अभी ये सब हैंडिल नहीं कर सकती।
 

Image credits: our own

फोटो ग्राफर का आईडिया

कियारा ने बताया की पत्ते के साथ टॉपलेस फोटोशूट करने का आईडिया फेमस फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी का था। 

Image credits: our own

फोटोशूट की वजह से इतना हंगामा

कियारा आडवाणी ने आगे बताया कि उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि इस फोटोशूट की वजह से इतना हंगामा होगा

Image credits: our own

Eid में बस दो दिन बचे हैं, जल्दी कॉपी करें ये शरारा डिज़ाइन

देवरानी पड़ जाएगी फीकी,जब पहनकर निकलेंगी Shloka Mehta के आउटफिट

पार्टी में बरसेगा नूर, वियर करें Urvashi Rautela के Blouse Designs

गहने बेचकर कर्ज चुकाते अनिल अंबानी,बेटे ने बनाया 2000 करोड़ का बिजनेस