पत्ते की पीछे Topless फोटोशूट, क्या कियारा डब्बू के सामने न्यूड थीं
lifestyle Apr 08 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
टॉपलेस फोटोशूट
2020 में कियारा अडवाणी फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के एक फोटोशूट को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। कियारा का ये फोटोशूट टॉपलेस था।
Image credits: our own
Hindi
खूब ट्रोल हुईं कियारा
कियारा ने एक पत्ते के साथ इस तस्वीर को खिंचवाया था। तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने कियारा को बहुत ट्रोल किया था। साथ ही उन पर बहुत सारे मीम भी बनाए थे
Image credits: our own
Hindi
ट्रोलर्स को किया इग्नोर
ट्रोलर्स की एक हरकत से कियारा इतनी दुखी हो गई थीं कि उन्होंने ट्रोलर्स को नजरअंदाज करने के लिए एक कदम उठाया था।
अपने इस फोटोशूट पर पहली बार कियारा आडवाणी का बयान आया है।
Image credits: our own
Hindi
नोटिफिकेशन बंद करना पड़ा
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैंने अपने मैसेज नोटिफिकेशन ऑफ कर दिया था। तस्वीर वायरल होने के बाद मेरे पास तमाम तरह के मैसेज आ रहे थे। मुझे लगा था मैं अभी ये सब हैंडिल नहीं कर सकती।
Image credits: our own
Hindi
फोटो ग्राफर का आईडिया
कियारा ने बताया की पत्ते के साथ टॉपलेस फोटोशूट करने का आईडिया फेमस फैशन फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी का था।
Image credits: our own
Hindi
फोटोशूट की वजह से इतना हंगामा
कियारा आडवाणी ने आगे बताया कि उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि इस फोटोशूट की वजह से इतना हंगामा होगा