7 करोड़ की गाड़ी में कपड़े बदलते हैं,80 करोड़ के जेट में घूमते हैं
Hindi

7 करोड़ की गाड़ी में कपड़े बदलते हैं,80 करोड़ के जेट में घूमते हैं

हाइएस्ट पेड़ एक्टर अल्लू अर्जुन
Hindi

हाइएस्ट पेड़ एक्टर अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन साउथ इंडस्ट्री की हाइएस्ट पेड़ एक्टर  हैं जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है।  आज अल्लू की ज़िंदगी में वो सभी सुख सुविधाएं हैं जिसकी कल्पना एक इंसान करता हैं। 

 

Image credits: our own
350 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं
Hindi

350 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं

रिपोर्ट्स के अनुसार अल्लू एक फिल्म का 125 करोड़ रुपये लेते हैं। अल्लू अर्जुन के पास 350 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वह फिल्म केअलावा ब्रैंड एंडोर्समेंट्स से भी काफी कमाई करते हैं।


 

Image credits: our own
महीने में करोड़ों की आमदनी
Hindi

महीने में करोड़ों की आमदनी

अल्लू अर्जुन एक महीने में करीब 2 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। फिल्मों के साथ ही अल्लू अर्जुन कई ब्रांड्स एंडोर्स  करते हैं। एक एड करने के लिए वह 4 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं। 

 

Image credits: our own
Hindi

लग्ज़ीरियस घर में रहते हैं अल्लू

अल्लू अर्जुन का घर बहुत ही लग्ज़ीरियस  है।  इस घर में  प्राइवेट पूल समेत सभी सुविधा  है। इस बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपए है।
 

Image credits: our own
Hindi

लग्ज़री कार का कलेक्शन

अल्लू अर्जुन के पास रेंज रोवर वोग, हमर एच2, वॉल्वो एक्ससी 90 टी8 एक्सीलेंस, मर्सिडीज जीएलई 350डी, जैगुआर एक्सजे एल और बीएमडब्ल्यू एक्स6 एम स्पोर्ट जैसी महंगी कारों का कलेक्शन है। । 

 

Image credits: our own
Hindi

वैनिटी वैन 'द फैल्कन'

अल्लू अर्जुन के पास अपनी वैनिटी वैन  है जिसका नाम फाल्कन है। इस वैनिटी वैन को एक्टर की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कस्टमाइज की गई है। उनके वैनिटी वैन की कीमत  7 करोड़ रुपये है।

 

 

Image credits: our own
Hindi

अपना प्राइवेट जेट

अल्लू अर्जुन का नाम उन स्टार्स में शामिल है, जिनके पास अपना खुद का प्राइवेट जेट है। वह अक्सर अपने इसी प्राइवेट जेट की सवारी करके परिवार संग छुट्टियां बिताने जाते हैं। 

Image credits: our own

फिगर प्लांट करना है, तो पहले प्रियंका चोपड़ा स्टाइल साड़ी

मुस्लिम ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं Hania Aamir के 8 लुक, शहज़ादी लगेंगी

देखते रह जाएंगे दूल्हे राजा,वियर करें Manish Malhotra के लहंगे

300 करोड़ की प्रॉपर्टी, 68 लाख के जूते,100 करोड़ का घर-अरबपति हैं रणवीर