मुस्लिम ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं Hania Aamir के 8 लुक, शहज़ादी लगेंगी
lifestyle Apr 22 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
रेड और गोल्डन लहंगा
अगर आप ब्राइडल वेयर के लिए रेड और गोल्डन लहंगा पहनना चाहती हैं तो हानियां के इस आउटफिट से आइडिया ले सकती हैं। हानिया ने जड़ाऊ ज्वेलरी पहनी है। आप ट्रेडिशनल गोल्ड भी पहन सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
पिंक लहंगा
अगर आप अपने ब्राइडल आउटफिट में पिंक शेड तलाश रही है तो Hania के इस आउटफिट पर नजर डाल सकती हैं हानियां ने इसके साथ मैचिंग जड़ाऊ ज्वेलरी पहनी है।
Image credits: our own
Hindi
येलो लहंगा
दुल्हन की हल्दी के लिए Hania का पीले रंग का यह लहंगा भी शानदार है। Hania ने इसके साथ कॉपर गोल्ड ज्वेलरी कैरी किया है ।आप चाहे तो मैचिंग कलर या गोल्ड ज्वेलरी भी करी कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
ऑरेंज गरारा
मुस्लिम फैमिली में शादियों में आमतौर पर गरारा पहना जाता है।हल्दी की रस्म के लिए दुल्हन के लिएHania का ऑरेंज कलर का यह गरारा एकदम परफेक्ट रहेगा।इसके साथ फ्लावर ज्वैलरी शानदार लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
मरून जोड़ा
ब्राइडल आउटफिट में मेहरून कलर भी शानदार लगता है Hania ने यहां हेवी ब्राइडल आउटफिट पहना है जिसके साथ उन्होंने ग्रीन ज्वेलरी कैरी किया है। दुल्हन पर यह look भी शानदार लगेगा।
Image credits: our own
Hindi
ग्रीन लहंगा
दुल्हन की मेहंदी के लिए Hania का ग्रीन कलर का यह लहंगा एकदम परफेक्ट है। इसके साथ फ्लावर ज्वैलरी अच्छी लगेगी। वैसे भी हल्दी और मेहंदी में फ्लावर ज्वैलरी ही आजकल चलन में है।
Image credits: our own
Hindi
पेस्टल कलर ब्राइडल आउटफिट
ब्राइडल वेयर में अगर आप पेस्टल कलर की तलाश में है तो Hania का यह गरारा सेट कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ हर Hania ने हैवी ज्वेलरी पहनी है जिसमें वह कमाल की लग रही है।