फिगर प्लांट करना है, तो पहले प्रियंका चोपड़ा स्टाइल साड़ी
Hindi

फिगर प्लांट करना है, तो पहले प्रियंका चोपड़ा स्टाइल साड़ी

Hindi

ब्लू कॉटन साड़ी ( Blue Cotton Saree)

गर्मियों में आप प्रियंका चोपड़ा की यह ब्लू कॉटन साड़ी कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग शानदार लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

फ्लोरल साड़ी (Floral Saree)

अगर आप एलिगेंट और फ्रेश लुक चाहती हैं तो प्रियंका चोपड़ा की यह फ्लोरल साड़ी अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं । इसके साथ कानों में छोटी झुमकी सुंदर लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

पोलका प्रिंट साड़ी (Polka Print Saree)

गर्मी के दिनों में पोलका प्रिंट आंखों को ठंडक देता है। इस तरह की साड़ी की कॉपी आपको किसी भी ऑनलाइन एप पर 1000 से ₹1200 में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: our own
Hindi

ब्लैक जॉर्जेट साड़ी

अगर आप महफिल में अलग और सेंटर आफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं तो प्रियंका चोपड़ा की यह ब्लैक जॉर्जेट साड़ी कॉपी कर सकती है। इसके साथ मैचिंग इयररिंग भी अच्छी लगेगी ।

Image credits: stockphoto
Hindi

पिंक जॉर्जेट साड़ी ( pink Georgette Saree)

प्रियंका की पिक जॉर्जेट साड़ी पर एप्लिक का काम बना है ।गर्मियों के मौसम में इस तरह की साड़ी सूथिंग लगेगी। इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी शानदार लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

पीली ऑर्गेनसा साड़ी (Yellow Organza Saree)

प्रियंका ने यहां पीले रंग की ऑर्गेनसा साड़ी पहनी है जिस पर डिजिटल प्रिंट है। साड़ी को आप हल्दी फंक्शन में भी पहन सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

कॉटन साड़ी (Cotton Saree)

गर्मी में अगर आप कॉल नजर आना चाहती हैं तो प्रियंका चोपड़ा की यह ऑफ व्हाइट कॉटन साड़ी कॉपी कर सकती हैं इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग। शानदार लगेगी।

Image credits: our own

मुस्लिम ब्राइड्स के लिए बेस्ट हैं Hania Aamir के 8 लुक, शहज़ादी लगेंगी

देखते रह जाएंगे दूल्हे राजा,वियर करें Manish Malhotra के लहंगे

300 करोड़ की प्रॉपर्टी, 68 लाख के जूते,100 करोड़ का घर-अरबपति हैं रणवीर

एक ही दिल कई बार जीत लेती हैं Mithila Palkar की स्टाइलिश साड़ियां