300 करोड़ की प्रॉपर्टी, 68 लाख के जूते,100 करोड़ का घर-अरबपति हैं रणवीर
lifestyle Apr 22 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
हाइएस्ट पेड एक्टर हैं रणवीर
रणवीर कपूर की गिनती बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्टर्स में होती है जिन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है।
Image credits: our own
Hindi
68 लाख के जूते
सुनने में अजीब लगेगा लेकिन यह सच है कि रणवीर सिंह को जूते का बहुत शौक है और उनके पास 68 लाख के जूते हैं।
Image credits: our own
Hindi
300 करोड़ की प्रॉपर्टी
रणवीर सिंह के पास मुंबई के वर्ली स्थित Beaumonde Towers में एक 5BHK अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 110 करोड़ है।प्रभादेवी में आलीशान घर है। अलीबाग में बंगला भी है।
Image credits: our own
Hindi
50 करोड़ फीस
रणवीर सिंह एक फिल्म का 30 करोड रुपए लेते हैं।वो बहुत से ब्रांड जैसे पेप्सी, चिंग्स, मान्यवर, बिंगो और Head & Shoulders को एंडोर्स करते हैं जिससे उनके करोड़ों में कमाई होती है।
Image credits: our own
Hindi
लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन
रणवीर गाड़ियों के शौकीन हैं। उनके गैरेज में जगुआर एक्सएलजे, मर्सिडीज बेंज, मर्सिडीज मेबैक जी एल एस 600, लंबोर्गनी, लैंड क्रूजर, एस्टन मार्टिन रैपिड एस जैसी करोड़ों की कारें है।
Image credits: our own
Hindi
2 करोड़ की घड़ी
रणवीर सिंह को महंगे कपड़ों और घड़ियों का शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर 2 करोड़ रूपए की घड़ी पहनते हैं
Image credits: our own
Hindi
800 करोड़ की जॉइंट प्रॉपर्टी
रणवीर और दीपिका की जॉइंट प्रॉपर्टी की बात करें तो दोनों की कम्बाइन नेटवर्थ 800 करोड़ से ज़्यादा हैं।