Lifestyle

देखते रह जाएंगे दूल्हे राजा,वियर करें Manish Malhotra के लहंगे

Image credits: instagram-manishmalhotraworld

सारा अली खान का फिश कट लहंगा

इन दिनों पर्ल वर्क ट्रेंड में है। आप मनीष मल्होत्रा के इस लहंगे को रिक्रिएट कर सकती हैं। फिश कट लहंगे के साथ सारा ने राउंड नेक ब्लाउज पेयर किया जहां पर्ल के साथ क्रिस्टल वर्क है।

Image credits: instagram-manishmalhotraworld

अनन्या पांडे का 3डी फ्लोरल लहंगा

मेहंदी फंक्शन के लिए आप मनीष मल्होत्रा का ये लाइम ग्रीन 3डी फ्लोरल लहंगा चुनें। अनन्या इसे हाल्टर नेक ब्लाउज और ग्लॉसी मेकअप संग टीमअप किया है जो सेसी लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram-manishmalhotraworld

शनाया कपूर का ऑरेंज लहंगा

प्री वेडिंग फंक्शन के लिए मनीष मल्होत्रा का ओम्ब्रे सिग्नेचर वर्क लहंगा चुनें। जो यूनिक  है। इसमें स्वारोवस्की क्रिस्टल वर्क है। एक्ट्रेस ने मांगटीका ओम्ब्रे ब्लाउज संग पहना है।

Image credits: instagram-manishmalhotraworld

श्लोका मेहता का लहंगा डिजाइन

श्लोका मेहता मनीष मल्होत्रा के शिमर मेटल कस्टममेड लहंगे में सुंदर लग रही हैं। लहंगे में 3डी फ्लोरल वर्क है,साथ में ऑर्गेंजा फ्लोरल दुपट्टा हैवी लुक दे रहा है। आप ये लुक ट्राई करें।

 

 

Image credits: instagram-manishmalhotraworld

स्टील ब्लू लहंगे में राधिका मर्चेंट

प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका ने मनीषा का सोने-स्वारोवस्की क्रिस्टल से सजे स्टील ब्लू कलर का लहंगा चुना था। जो 5700घंटे में बनकर तैयार हुई। ब्राइड बनने वाली हैं तो इसे चुन सकती है।  

Image credits: instagram-manishmalhotraworld

ईशा अंबानी का कांचीपुरम लहंगा

सिल्वर एंब्रॉयडरी पर ईशा अंबानी ने मनीषा मल्होत्रा का कांचीपुरम लहंगा वियर किया है,जिसमें जरदोजी वर्क है। आप हैवी जूलरी के सात इंगेजमेंट और रोका सेरेमनी के लिए इसे चुन सकती हैं।

Image credits: instagram-manishmalhotraworld

अदिति राव हैदरी का लहंगा

ब्लैक टर्टल नेक फुल स्लीव ब्लाउज के साथ अदिति ने मनीष मल्होत्रा के Mijwan कलेक्शन का ब्लैक लहंगा चुना। जिसमें इंट्रीक्रेट आइवरी वर्क है। आप वेडिंग फंक्शन के लिए इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: instagram-manishmalhotraworld

300 करोड़ की प्रॉपर्टी, 68 लाख के जूते,100 करोड़ का घर-अरबपति हैं रणवीर

एक ही दिल कई बार जीत लेती हैं Mithila Palkar की स्टाइलिश साड़ियां

Manisha Rani की सस्ती साड़ी में लगेंगी पटोला,आज ही खरीदें मार्केट से 

हद से ज्यादा खाते हैं खीरा तो जाएं सावधान,नहीं तो भुगतना पड़ेगा अंजाम